Aishwarya Rai Bhabhi Shrima Rai: ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा और उनका रिश्ता भी बेहद खराब दिखाई दे रहा है। श्रीमा ने ननद ऐश्वर्या को एक फोटो के लिए खरी-खोटी सुनाई है।
Shrima Rai On Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अब तलाक की खबरें हैं। एक तरफ ससुराल से ऐश्वर्या अलग अपने मायके में रह रही हैं वहीं, अब उनके मायके में एक्ट्रेस और उनकी भाभी के रिश्ते में भी खटास दिखाई देने लगी है। सोशल मीडिया पर ननद भाभी का रिश्ता ऐसा होगा किसी ने सोचा नहीं था। श्रीमा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है इसमें उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में जो लिखा उसे देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। उनका कहना है कि आखिरी ऐसा क्या हो गया जो हर किसी को ऐश्वर्या से इतनी दिक्कत हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में क्या चल रहा है हर कोई जानता है, पर उनका उनकी भाभी श्रीमा के साथ जो रिश्ता है उसपर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें, श्रीमा राय ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय को लेकर अजीब कमेंट किया था। जिसका स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने श्रीमा से ऐश्वर्या की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करने के लिए सवाल किया था। इसपर श्रीमा ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर हर कोई चौंक गया।
श्रीमा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने मई में एक तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो में उनके साथ उनके पति यानी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय, उनके दो बच्चे और ऐश्वर्या की मां बिंद्रा राय थीं। इसी फोटो को लेकर एक नेटिजन ने पूछा कि आपने आज तक ऐश्वर्या और आराध्या के साथ कोई फोटो शेयर नहीं कि तो श्रीमा ने कमेंट का जवाब देते हुए कहा, "आप उनकी सभी तस्वीरें देखने के लिए उनके पेज पर जा सकते हैं और वहां आपको केवल उनकी तस्वीरें मिलेंगी और हमारी एक भी तस्वीर नहीं मिलेगी। इससे आपको संतुष्टि मिलनी चाहिए।" ये श्रीमा का जवाब काफी पुराना है जिस पर लोगों का ध्यान नहीं गया था, लेकिन अब हर कोई इसे पढ़कर हैरान है। वहीं, ऐश्वर्या राय के फैंस ने एक तस्वीर ढूंढी और बताया कि ऐश्वर्या ने 2019 में आदित्य और उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कैप्शन था, "फैमिली टाइम"।