बॉलीवुड

Alia Bhatt के इस करीबी को हुई गंभीर बीमारी, बोले- अब मेरा क्या होगा…

Alia Bhatt Chacha Vikram Bhatt: आलिया भट्ट के बेहद करीबी रहे फेमस डायरेक्टर को बेहद करीबी को गंभीर बीमारी हो गई है। खुद उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।

2 min read
Mar 18, 2025
Alia bhatt chacha vikram bhatt

Vikram Bhatt News: फेमस डायरेक्टर और आलिया भट्ट के चाचा विक्रम भट्ट को गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया है। विक्रम भट्ट ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दीपिका पादुकोण और समांथा रुथ प्रभु को भी ये बीमारी हुई थी और उन्हीं से मुझे प्रेरणा मिली है। बीमारी को लेकर विक्रम भट्ट ने आस छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अब मेरा क्या होगा मैं नहीं जानता। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। हर कोई जानना चाहता है कि अमीषा पटेल संग अफेयर से सुर्खियां बटोरने वाले विक्रम भट्ट आखिर कौन सी बीमारी से डर गए हैं?

विक्रम भट्ट को हुई ये गंभीर बीमारी (vikram bhatt suffered serious disease)

विक्रम भट्ट बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर में से एक रहे हैं। वह आलिया भट्ट के चाचा और महेश भट्ट के भाई हैं। हाल ही में विक्रम भट्ट ने खुद अपनी हेल्थ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह काफी बीमार हो गए हैं और उनकी इस बीमारी का असर उनके मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह मायोसाइटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं और ये वही बीमारी है जिससे साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी जूझ रही हैं। विक्रम भट्ट ने कहा कि इस तरह की बीमारियों के बारे में खुलकर बात करना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि लोग जागरूक हो सके और इससे जूझ रहे बाकी के लोगों को भी हिम्मत मिले। अब मेरा क्या होगा मुझे नहीं पता लेकिन मैं इससे लड़ाई लड़ रहा हूं।

विक्रम भट्ट ने दीपिका और समांथा की तारीफ की (vikram bhatt Praised Deepika Padukone and Samantha Ruth Prabhu)

विक्रम भट्ट ने आगे दीपिका पादुकोण और समांथा रुथ प्रभु की तारीफ करते हुए कहा, "ये दोनों फेमस एक्ट्रेस अपनी हेल्थ पर हमेशा खुलकर बात करती हैं। इसी से लोगों को प्रेरणा मिलती है। वहीं, डिप्रेशन के बारे में बात करने वाली पहली स्टार दीपिका पादुकोण ने ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की, जिससे मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता बढ़ी है।” विक्रम भट्ट ने युवाओं में बढ़ती चिंता और मानसिक तनाव के लिए सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपनी आर्थिक स्थिति और लाइफस्टाइल की तुलना दूसरों से करने लगे हैं, जिससे वे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया से दूर रखें और उनके व्यवहार में आ रहे बदलावों को गंभीरता से लें।

Also Read
View All

अगली खबर