Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन का वो गिफ्ट जो हमेशा रेखा को अच्छा लगता है। जया बच्चन उससे नफरत करती हैं। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्या है।
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के सारे बंधन तोड़ चुके हैं। वह आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में भी बिग बी एकदम फिट और काम करने वाले एक्टर हैं। इन दिनों बच्चन परिवार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक ले सकते हैं। ऐसे में हर दिन बच्चन परिवार से जुड़ी कोई न कोई चर्चा बी-टाउन में रहती ही है। खैर, आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी पर्सनल जिंदगी से रूबरू कराएंगे। जो बातें शायद ही आप जानते होंगे उन दिलचस्प किस्सों पर नजर डालेंगे….
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके माता-पिता हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन थे। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। अमिताभ और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। जया बच्चन भी बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, पर फिर भी आज जब अमिताभ बच्चन की लव लाइफ की बात होती है जो दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का नाम पहले आता है। कहा जाता है कि एक समय था जब शादीशुदा अमिताभ बच्चन रेखा पर अपना दिल हार बैठे थे। तो आज आपको एक ऐसी बात बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो, अमिताभ बच्चन का एक ऐसा गिफ्ट है जो जया बच्चन को बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं रेखा उस चीज की दीवानी हैं तो आईये जानते हैं वो क्या चीज हैं।
अमिताभ बच्चन को अपनी पत्नी को गिफ्ट देना काफी अच्छा लगता है। वह जब भी बाहर कहीं जाते हैं तो जया के लिए अपनी पसंद के गिफ्ट लाना नहीं भूलते। एक्टर को सिल्क की साड़ियां बेहद पसंद हैं। एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था, “अधिकतर अमिताभ उनको सिल्क की सारी ही गिफ्ट करते हैं वह उन्हे कांजीवरम साड़ियां लाकर देते हैं, क्योंकि वह उन्हें पसंद है और वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी भी वही पहने, लेकिन सिल्क की साड़ियां मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आती।” जया ने आगे कहा, “अमिताभ से वह साड़ियां तो ले लेती हैं पर पहनती नहीं हैं। वहीं, रेखा जिन्हें अमिताभ बच्चन की दीवानी कहा जाता है उन्हें कांजीवरम और सिल्क की साड़ियां बेहद पसंद हैं कोई भी बॉलीवुड का बड़ा इंवेंट हो वह कांजीवरम साड़ी पहनी नजर आती हैं।
जया बच्चन ने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन को पर्पल बॉर्डर सफेद साड़ी बेहद पसंद है और गाने ‘तेरी बिंदिया रे’ में उन्होंने अमिताभ की लाई साड़ी ही पहनी थी। वहीं, रेखा का मानना है कि कांजीवरम साड़ी इंडियन कल्चर का प्रतीक हैं। साथ ही दूसरी तरफ इन साड़ियों को पहनकर वह खुद को अपनी मां के करीब पाती हैं, क्योंकि वह अपनी मां के जाने के बाद उनकी गाड़ियां भी काफी पहनती हैं। फैंस का कहना है कि रेखा केवल अमिताभ बच्चन के लिए हर प्रोग्राम में तैयार होकर जाती हैं, क्योंकि दोनों जब ही कभी आमने-सामने आते हैं तो चुप रहते हैं, पर आंखें हमेशा एक-दूसरे को ढूंढती और देखती नजर आती हैं।