
Aishwarya Rai React When Abhishek Bachchan Fight
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले 1 साल से खबरें आ रही हैं कि उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार आ गई है। दोनों के तलाक लेने की खबरें तक आ रही हैं। इन खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि एक दूसरे ने बेहद प्यार करने वाले कपल ऐश्वर्या और अभिषेक क्यों अलग हो रहे हैं? दोनों के तलाक की खबरों की सच्चाई आखिर है क्या? अब ऐसे में ऐश्वर्या का एक बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने और अभिषेक के झगड़े को लेकर बात की थी। उन्होंने जो बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। उनका कहना है कि आखिर ऐश्वर्या कब तक और किन-किन बातों पर झुकती रहेंगी।
ऐश्वर्या एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ एक अच्छी मां और पत्नी दोनों हैं। इस बात का सबूत उन्होंने कई बार अपने फैंस को भी दिया है। अपने परिवार का खुद से ज्यादा ध्यान रखने वाली ऐश्वर्या इन दिनों काफी दर्द झेल रही हैं। अब इसी बीच ऐश्वर्या का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने और अभिषेक बच्चन के झगड़े को लेकर बात की थी उस समय उनके साथ अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। कपल से पूछा गया था कि वे कितनी बार लड़ते हैं? ऐश्वर्या ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'ओह, हर दिन।' इतने में अभिषेक ने जवाब दिया, 'लेकिन वे झगड़े नहीं होते। हम दोनों बस एक दूसरे की बातों से राजी नहीं होते हैं। 1 चीज पर हम दोनों की राय अलग-अलग होती है, पर हमने कभी इस चीज को दिल पे नहीं लिया। क्योंकि उनकी हेल्दी फाइट होती है। अगर ऐसा नहीं होगा तो ये रिश्ता हम दोनों के लिए काफी बोरिंग हो जाएगा।”
वहीं, ऐश्वर्या एक बार कपिल शर्मा के शो में आई थीं। इस दौरान भी ऐश्वर्या ने अपने झगड़े को लेकर बात की थी। शो में कपिल ने ऐश्वर्या राय से पूछा कि जब उनके और अभिषेक बच्चन के बीच लड़ाई होती है तो सबसे पहले माफी कौन मांगता है? इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “ये कौन सी पूछने वाली बात है? जाहिर सी बात है अभिषेक ही बोलते होंगे।” इस पर ऐश्वर्या राय ने जवाब दिया, “हम ही बोलते हैं जी, जल्दी बोल देते हैं और बात खत्म कर देते हैं।” अब सोशल मीडिया पर फैंस इन बातों से अंदाजा लगा रहे हैं कि हमेशा ऐश्वर्या ने ही अपना रिश्ता संभाला है, पर एक पति होने के नाते अभिषेक बच्चन की बारी है कि इस बार अपना रिश्ता वो ठीक करें। वरना कहीं ज्यादा देर न हो जाए और पानी सिर के ऊपर से न निकल जाए।
बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। दोनों ने शादी परिवार की सहमति से की थी। शादी के कुछ साल बाद ही कपल के घर बेटी का जन्म हुआ था। आराध्या के जन्म के बाद दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, लेकिन लगभग 1 साल पहले ही कपल की दिक्कतें सामने आईं। इसके बाद ही दोनों की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू किया। तलाक की खबरों पर अभी तक न तो ऐश्वर्या ने कोई जवाब दिया है और न ही बच्चन परिवार में से किसी ने कोई रिएक्शन दिया है।
Published on:
08 Oct 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
