
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Divorce: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता खत्म होने की दहलीज पर पहुंच गया है। एक परफेक्ट और लव बर्ड्स कहे जाने वाले कपल ऐश्वर्या- अभिषेक के बीच कड़वाहट इस कदर है कि दोनों अब साथ में कहीं आना-जाना भी पसंद नहीं करते। जब दोनों की शादी हुई थी उस समय अभिषेक ऐश्वर्या जहां जाते थे साथ जाते थे। सलमान खान से अलग होकर ऐश्वर्या को लगा था कि उन्हें सच्चा प्यार मिल गया है, पर ऐसा हुआ नहीं। 17 साल बाद ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों के बीच में काफी दिक्कतें आ गई है। जिस वजह से अब दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया है। अब तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच परेशानियों की वजह भी सामने आ रही है। जिस पर यूजर्स ने ठप्पा लगा दिया है। उनका कहना है कि हां यही दोनों के तलाक की असल जड़ हैं।
ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन की शादी कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर से होने वाली थी। कहा जाता है कि जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि उनकी बहू शादी के बाद काम करे। कपूर परिवार को ये बात पसंद नहीं आई और अभिषेक- करिश्मा की सगाई टूट गई। फिर ऐश्वर्या से जब अभिषेक बच्चन की शादी हुई तो उसके बाद ऐश्वर्या ने भी फिल्मों से दूरी बना ली। ऐश्वर्या अपने परिवार को पूरा समय देने लगीं। कई बार ऐसा भी हुआ कि ऐश्वर्या ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिजेक्ट दी थीं।
वहीं, अभिषेक अपनी फिल्मों में बिजी हो गए और ऐश्वर्या घर संभालने में लग गईं। पहले नहीं पर बाद में ऐश्वर्या को एहसास हुआ कि उनकी जिंदगी काफी बदल गई है। उन्होंने फिर ऐसी फिल्में शुरू की, जिसमें हीरो के साथ ज्यादा रोमांस न दिखाया जाए। क्योंकि कहा जाता है कि अभिषेक बच्चन के नहीं पसंद था कि उनकी पत्नी दूसरे एक्टर के साथ रोमांटिक सीन करे। अब जब दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें हैं तो सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कपल में तलाक की यही बड़ी वजह हो सकती है। यहीं चीज है जहां से ऐश्वर्या- अभिषेक का रिश्ता बिगड़ने लगा होगा। इस पूरे मामले पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने इस पूरे मामले पर लिखा, "ऐश्वर्या तुम भी फिल्मों में दोबारा डेब्यू करो। हम तुम्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।” दूसरे ने लिखा, "ऐश्वर्या तुम्हारे और अभिषेक के बीच जो भी हुआ हो, हम तो तुम्हारा ही साथ देंगे।” तीसरे ने लिखा, "अभिषेक तुमने अपने जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है ऐश्वर्या से अलग होकर।” चौथे यूजर ने लिखा, "क्या वाकई आप लोग अब कभी साथ नहीं होंगे, क्या बात ज्यादा आगे बढ़ गई है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐश्वर्या तुम केवल अपने परिवार का अच्छा सोचती हो, अपने बारे में तुमने सोचना छोड़ दिया है।”
Published on:
08 Oct 2024 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
