Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan: एक्टर अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि वह बेटे अभिषेक बच्चन संग काम करने जा रहे हैं। जिसे सुनकर फैंस खुश हो गए हैं।
Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan New Project: अमिताभ बच्चन को पूरे बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। वहीं, उनके बेटे की बात करें तो अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर इतना शानदार नहीं रहा। पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ भी उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ काम करने की योजना बनाई है। बिग बी ने नए प्रोजेक्ट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और उनका कहना है कि अमिताभ बेटे के करियर को नई उड़ान दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर किया है उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए नई जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, "पिता पुत्र दोनों बैठे, एक जगह ही काम पे; जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी, इनके अद्भुत काम के”। अमिताभ बच्चन ने कंफर्म किया है कि वह जल्द बेटे के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जिसकी कुछ रिहर्सल की झलक उन्होंने शेयर की है। इसे देख फैंस खुशी मना रहे हैं और ब्रेसब्री इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें अभिषेक बच्चन रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं जबकि अमिताभ बच्चन उनके बगल में बैठकर सुन रहे हैं। दोनों एक ही कमरे में बैठे हुए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब तक इस फिल्म की कहानी और नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।