बॉलीवुड

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान की शादी पर दिया बड़ा बयान, बोले- जो लाऊंगा वो भागेगी नहीं…

Aniruddhacharya On Salman Khan Marriage: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर खुद भाईजान का माथा भी घूम जाएगा।

2 min read
Oct 06, 2024
Aniruddhacharya maharaj react Salman Khan Marriage

Aniruddhacharya Bigg Boss 18: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जब-जब किसी की शादी की बात होती है तो सलमान खान की शादी की बात अपने आप उठ जाती है। वहीं, इन दिनों जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें आ रही हैं तो सलमान खान की लव लाइफ की बात खुद ही आ जाती है।, पर इस बार मामला कुछ अलग है। सलमान खान अपने नए शो बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए है। वहीं, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने सलमान खान की शादी पर टिप्पणी कर दी है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर भाईजान के फैंस भी हैरान रह गए। यूजर्स का कहना है कि अगर खुद सलमान खान ने सुन लिया तो बवाल होना तय है।

सलमान खान की शादी पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बयान (Aniruddhacharya On Salman Khan Marriage)

अनिरुद्धाचार्य महाराज को लेकर खबर है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का हिस्सा हो सकते हैं। खैर खुद महाराज जी ने इस खबर को अफवाह बताया था। वह बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे तो अफवाह और तेज हो गई। फिर बाद में खबर आई कि वह घर का हिस्सा नहीं होंगे, पर वह प्रीमियर में आएंगे। अब बिग बॉस 18 का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज बिग बॉस 18 के सेट पर बैठे नजर रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य जी बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नहीं गए हैं, लेकिन वह एक गेस्ट के तौर पर शो को एक तगड़ी शुरुआत जरूर दिलाएंगे। हर कंटेस्टेंट के साथ बाबाजी की थोड़ी बातचीत होगी और वह कुछ सवाल पूछने के साथ-साथ कंटेस्टेंट के सवालों का जवाब भी देंगे। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब तेजिंदर बग्गा सेट पर हैं तब सलमान खान और बाबाजी उनसे कुछ सवाल करते हैं।

सलमान खान बिग बॉस 18 कर रहे होस्ट

बाबा जी से बात करते-करते शादी की चर्चा होती है। ऐसे में बाबाजी खुद सलमान खान को एक मशवरा देते दिखाई दे रहे हैं। बाबाजी ने कंटेस्टेंट तेजिंदर बग्गा से पूछा, “विवाह हो गया? तो बग्गा ने कहा- नहीं। इसके बाद बाबाजी ने उनसे उनकी उम्र पूछ ली तो बग्गा ने कहा कि मैं भाई (सलमान खान) से छोटा हूं। सलमान खान ने बात घुमाते हुए कहा- बच्चे हैं ये।” ऐसे में अनिरुद्धाचार्य जी ने मजाक करते हुए कहा, "फिर तो दो ढूंढनी पड़ेंगी। एक आपके लिए और एक उनके लिए।" सलमान खान ने फौरन कहा- नहीं नहीं। तो बाबाजी बोले- मैं जो लाऊंगा ना वो भागेगी नहीं। इस पर सलमान खान ने बात मजाक में उड़ाते हुए कहा- हमको भगौड़ी चाहिए।” फैंस इस पूरे मामले में अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, बाबा जी आपके सामने बॉलीवुड के भाई खड़े है तो थोड़ा संभाल कर बोलिए।” दूसरे ने लिखा, “अनिरुद्धाचार्या महाराज आप सलमान खान के शो में आए हैं वो आपके यहां नहीं आए।” तीसरे ने लिखा, “बाबा जी ये हुई ना बात। सलमान भाई की शादी की बात आप ही कर सकते हैं।”

Also Read
View All

अगली खबर