बॉलीवुड

चीप औरत इसको बस… आयशा खान की फोटो पर आया अश्लील कमेंट तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब, लोग हुए हैरान

Ayesha Khan Instagram: बिग बॉस 17, 'कसौटी जिंदगी की' और 'बालवीर रिटर्न्स' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आयशा खान के जवाब ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने एक यूजर्स को अश्लील कमेंट करने पर जो कहा है वह धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

2 min read
Nov 21, 2025
आयशा खान के कमेंट

Ayesha Khan Instagram: आयशा खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस उनकी तारीफ भी करते हैं, लेकिन कुछ समय पहले आयशा ने एक वीडियो शेयर किया था और उसी को देखने के बाद एक यूजर ने आयशा को 'चीप औरत' कहते हुए उनके लुक पर अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था। इसी कमेंट का एक्ट्रेस ने शानदार जवाब दिया। जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं। आयशा के जवाब को पढ़कर समझ आ रहा है कि उन्होंने कैसे इस मामले को शांतिपूर्वक तरीके से संभालकर जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें

विधायक मैथिली ठाकुर की फेमस टीवी शो के सेट से पुरानी तस्वीर हुई वायरल, रिक्शा चलाती आईं नजर

आयशा खान के वीडियो पर यूजर्स ने किया था अश्लील कमेंट (Ayesha Khan Instagram)

आयशा खान ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'किस किसको प्यार करूं 2' की कास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया था। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इसको बस बम दिखाने के लिए रखा है। चीप औरत।" आयशा की इस अश्लील कमेंट पर जैसे ही नजर पड़ी तो उन्होंने उसे जवाब देने में जरा भी देर नहीं लगाई।

आयशा खान ने दिया करारा जवाब (Ayesha Khan Social Media)

आयशा ने जवाब दिया, "मैं इसे हर जगह साथ ले जाती हूं। दुर्भाग्य समझ लो या फिर सौभाग्य, यह मेरे शरीर का एक हिस्सा है। अभी मैंने इसे डिस्मेंटल करना नहीं सीखा है।" इसके साथ ही आयशा ने एक और यूजर को जवाब दिया, जिसने कहा था कि वह हर जगह ओवरएक्टिंग करती हैं। आयशा ने कमेंट किया, 'हर जगह मत आओ फिर।"

आयशा खान ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर किया था करियर शुरू

आयशा खान के करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस ने एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर एकता कपूर के डेली सोप 'कसौटी जिंदगी की' से शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2020 में 'बालवीर रिटर्न्स' में काम किया था। इसके बाद वह 'बिग बॉस 17' में नजर आईं थीं, जहां मुनव्वर फारूकी के झूठ का पर्दाफाश करने पहुंची थीं। इस शो के बाद आयशा खान की पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी से बढ़ा था। आयशा ने साउथ की भी कुछ फिल्मों में काम किया है। आयशा, सरगुन मेहता और रवि दुबे के यूट्यूब शो 'दिल को रफू कर ले' में भी नजर आईं थीं।

ये भी पढ़ें

दिव्या खोसला ने लीक की मुकेश भट्ट संग फोन कॉल, दिखाया इंडस्ट्री का असली चेहरा

Also Read
View All

अगली खबर