Baby John Update: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन की रिलीज डेट आ गई है। इस फिल्म से होगी टक्कर।
Baby John Update: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन की रिलीज डेट आ गई है। ‘बेबी जॉन’ को कलीस डायरेक्ट कर रहे हैं। वरुण धवन के साथ फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। ये कीर्ति की पहली हिंदी मूवी होगी।
‘बेबी जॉन’ (Baby John) तमिल की फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है और ये पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी मगर कुछ शूटिंग बाकी थी इसलिए इसे टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें:
अब खबर आई है कि ये मूवी 2 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से होगा। दोनों एक ही दिन रिलीज हो रही हैं।
विक्रांत मैसी की फिल्म गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्ची घटना पर आधारित है। वहीं बेबी जॉन एक थ्रिलर और एक्शन मूवी है। अब देखना ये है कि दोनों में से किस फिल्म को दर्शक पसंद करते हैं। क्योंकि ’12th फेल’ के बाद विक्रांत की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है।
‘बेबी जॉन’ के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan) के पास कई फिल्में हैं। उनके पास ‘सनकी’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसी फिल्में और वेब सीरीज हैं। इनके जरिये वो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने को तैयार हैं।