
War 2 Update: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म ‘वॉर-2’ इंडिया की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और लोग जानना चाहते हैं इसमें दोनों का लुक कैसा होगा।
अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे ‘वॉर-2’ से ऋतिक और एनटीआर का लुक बताया जा रहा है। लीक हुई इन तस्वीरों में दोनों का इंटेंस लुक दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में उनका लुक ऐसा ही होगा।
यह भी पढ़ें:
Krrish 4 की रिलीज डेट हो गई कन्फर्म, ऋतिक रोशन की इस फिल्म का सीक्वल भी आएगा उसी साल
मगर अभी तक ‘वॉर 2’ (War 2 के मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक को आउट नहीं किया है। ना ही किसी प्रकार की जानकारी दी है कि वो कब इसका फर्स्ट लुक आउट करेंगे। थोड़ा जांच करने पर पता चला कि ये फेक इमेज है। यहां देखिए असली तस्वीर:
फिल्म की बात करें तो इसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। इसमें एनटीआर और ऋतिक जासूस की भूमिका में नजर आ सकते हैं। खबर है कि इस फिल्म में दोनों का भारी-भरकम एक्शन सीन होगा। स्टंट कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अनल अरासु, ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच क्लाइमैक्स फाइट सीन को कोऑर्डिनेट करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने ये न्यूज कंफर्म की है। रिलीज डेट की बात करें तो ये मूवी 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो सकती है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखाई दे सकती हैं।
Published on:
22 Jun 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
