बॉलीवुड

‘चहल को मैंने धोखा देते पकड़ा…’ धनश्री ने किया सबसे बड़ा खुलासा, बताया शादी के 2 महीने बाद क्या हुआ था?

Dhanashree React On Cricketer Yuzvendra Chahal: चहल और धनश्री के तलाक को लगभग 7 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब धनश्री ने असली वजह बताई है कि आखिर उनके प्यार ने कैसे उन्हें धोखा दिया था, ऐसे में हर कोई वीडियो देखकर चौंक रहा है।

2 min read
Sep 30, 2025
धनश्री और युजवेंद्र चहल की तस्वीरें

Dhanashree Verma Yuzi Chahal Divorce Reason: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनो रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने कई बार अपने और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर बात की है, लेकिन आज उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका और चहल का तलाक किन परिस्थितियों में हुआ था आखिर क्यों उन्होंने अपने उस रिश्ते का अंत किया, जो उनके लिए सब कुछ था। धनश्री ने बताया कि चहल ने उन्हें धोखा दिया था और शादी के महज 2 महीने बाद ही ये सब हुआ था। तब ही उन्होंने सोच लिया था कि ये रिश्ता आगे नहीं चल पाएगा।

ये भी पढ़ें

फेमस सिंगर Rajvir Jawanda की हालत नाजुक, एक्सीडेंट के बाद आया था हार्ट अटैक, वेंटिलेटर पर रखे गए

धनश्री को चहल ने दिया था धोखा (Dhanashree React On Cricketer Yuzvendra Chahal)

धनश्री ने MX प्लेयर के शो 'राइज एंड फॉल' में अपने और पूर्व पति, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें शादी के पहले साल में ही समझ आ गया था कि उनका यह रिश्ता ज्यादा नहीं चलेगा। ऐसे में शो से एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी को-कंटेस्टेंट कुब्रा सैत धनश्री से पूछती हैं कि उन्हें कब महसूस हुआ कि शादी नहीं चल पाएगी? धनश्री ने जवाब देते हुए कहा, "शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही पहले ही साल, मैंने चहल को धोखा देते हुए पकड़ लिया था।” धनश्री ने आगे बहुत हल्की आवाज में बोला कि दूसरे महीने में उन्हें पता चल गया था कि युजवेंद्र और उनकी शादी नहीं चल पाएगी। धनश्री के इन इल्जामों को सुनकर कुब्रा सैत भी हैरान रह गईं।

धनश्री और युजवेंद्र चहल की तस्वीर (Photo Source- X)

धनश्री ने किया शादी और तलाक को लेकर बड़ा खुलासा (Dhanashree Yuzvendra Chahal Divorce)

यह पहली बार नहीं है जब धनश्री ने इस शो पर अपनी शादी के बारे में बात की है। इससे पहले उन्होंने अपने तलाक और 60 करोड़ रुपये की एलिमनी लेने की अफवाहों पर भी सफाई दी थी। धनश्री ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया था और कहा था कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ है। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने चहल से किसी भी तरह की एलिमनी नहीं ली है। उनका कहना था कि लोग सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा चहल की इज्जत बनाए रखी है।

धनश्री- चहल का शादी के 4 साल बाद हुआ तलाक (Dhanashree Video Viral Rise And Fall Show)

बता दें, धनश्री से जब शो में शादी के समय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया था कि हम चार साल तक शादीशुदा थे, उससे पहले हमने 6-7 महीने डेट किया था। बता दें,  युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 के लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन डांस क्लासेस के जरिए हुई थी। दिसंबर 2020 में उन्होंने गुड़गांव में शादी कर ली थी और फिर इसी साल 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें

भागलपुर अंखफोड़वा कांड के 23 साल बाद बनी थी ये फिल्म, हुआ था हंगामा-प्रदर्शन, फिर भी हुई सुपरहिट

Updated on:
30 Sept 2025 01:02 pm
Published on:
30 Sept 2025 08:15 am
Also Read
View All

अगली खबर