बॉलीवुड

Diljit Dosanjh को मिला लीगल नोटिस, कॉन्सर्ट से जुड़ा है पूरा मामला

Diljit Dosanjh Legal Notice: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट की वजह से मुश्किल में फंस गए हैं। उनके फैंस भी बेहद दुखी नजर आ रहे हैं।

2 min read
Sep 18, 2024
Diljit Dosanjh Legal Notice

Diljit Dosanjh Concert: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर को लीगल नोटिस मिला है। दिलजीत दोसांझ पर कॉन्सर्ट की टिकटों में फेरबदल का आरोप लगा है। सिंगर के 10 शहरों में कॉन्सर्ट्स होने हैं। 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम उनका शो होने है। जिसकी टिकट पहले ही बिक चुकी हैं। ऐसे में टिकट की कीमतों को लेकर हुए फेरबदल का मामला सामने आया है। दिलजीत को इसी कॉन्सर्ट के चक्कर में फंस गए है। उन्हें कानून नोटिस मिला है और बड़ा सिंगर पर बड़ा आरोप भी लगा है।

दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस (Diljit Dosanjh Concert Ticket Price)

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर फैंस दीवाने हो रहे हैं। टिकट के दाम चाहे ज्यादा हों या कम फैंस पैसा देकर टिकट बुक करवा रहे हैं। ऐसे में दिलजीत दोसांझ को एक फैन ने कानूनी नोटिस भेजा है और आरोप भी लगाया है। फैन का कहना है कि दिलजीत ने दोनों कंपनियों के साथ हुए समझौते का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन रिद्धिमा दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए काफी एक्साइटेड थी। हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। निराश होकर उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए दिलजीत को नोटिस भेज दिया।

फैंस हुए दिलजीत के कॉन्सर्ट के दीवाने

रिद्धिमा ने आगे कहा, “जो कॉन्सर्ट्स के ऑर्गेनाइजर हैं उन्होंने 12 सितंबर की रात 1 बजे शो की टिकट बिक्री के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। लेकिन शो के लिए पास एक मिनट पहले 12.59 बजे लाइव कर दिए थे। ऐसे में कई फैंस ने फटाफट टिकट खरीद लिए थे। मैंने विशेष रूप से पहले टिकट प्राप्त करने के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लिया,लेकिन बुकिंग विंडो के अचानक बंद होने से मुझे और साथ में कई अन्य लोगों को टिकट लेने का मौका ही नहीं मिला।” बता दें, दिलजीत की टीम ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Also Read
View All

अगली खबर