Mika Singh React Diljit Dosanjh Film Sardar ji 3: सिंगर दिलजीत दोसांझ पर मीका सिंह का गुस्सा फूटा है। उन्होंने फिल्म सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने पर विरोध जताया है।
Mika Singh Post: दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3 विवादों में फंस गई है। इस फिल्म की वजह से दिलजीत को भारत में बैन करने की मांग उठ रही है। दरअसल, फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसमें जैसे ही लोगों ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखा तो हर कोई चौंक गया। भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद सभी पाकिस्तानी स्टार्स को बैन कर दिया था। इसके बावजूद हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ रही है। इसी पर अब मीका सिंह ने भी गुस्सा निकाला है। उन्होंने दिलजीत को फेक सिंगर कहा और इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना कदम’ बताया है।
मीका सिंह बेझिझक अपने दिल की बातें पोस्ट करते नजर आते हैं। इस बार फिर यही हुआ, मीका सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया और इसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ को खरी-खोटी सुनाई। मीका सिंह ने लिखा, “देश सबसे पहले आता है। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अभी ठीक नहीं हैं, ऐसे में किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ जुड़ना सही नहीं है। इससे हमारे देश की गरिमा प्रभावित हो सकती है।”
मीका सिंह ने आगे यह भी याद दिलाया कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया था और फिर भी कुछ लोग इससे सबक नहीं ले रहे। बता दें, दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3, 27 जून को केवल विदेशी सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है और इसे वाइट हिल स्टूडियो और स्टोरी टाइम प्रोडक्शन ने मिलकर बनाया है।