31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा के नए लुक का खुला राज, नई फिल्म में आने वाले हैं नजर, वीडियो किया शेयर

Govinda New movie: एक्टर गोविंदा जल्द नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। खुद उन्होंने मूवी का नाम बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
Govinda New Movie announced

Govinda Post Announced New Movie: एक्टर गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। उनका नया लुक पिछले काफी समय से वायरल हो रहा है। अपने फेवरेट एक्टर के लुक को देखकर फैंस भी काफी खुश हो रहे थे, इसी बीच गोविंदा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।

गोविंदा ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान (Govinda New Movie)

गोविंदा पिछले काफी समय से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं, कई इंटरव्यू में उनकी पत्नी ने गोविंदा के करियर को लेकर भी बात की थी। इसी बीच गोविंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है और इसमें अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी है। गोविंदा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह जींस और शर्ट पहन कर डांस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी ‘राजा हिंदुस्तानी’, अभिषेक बच्चन की पत्नी ने इस वजह से किया था मना

गोविंदा ने कैप्शन में बताया फिल्म का नाम (Govinda Instagram)

वीडियो में गोविंदा हवा में एक लाल कैप उछाल कर अपने सिर पर लगाते हैं और डांस करते हैं। इसके साथ ही वह चेहरे से जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रहे हैं। गोविंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अपनी अपकमिंग फिल्म 'दुनियादारी' के लिए अभ्यास कर रहा हूं।”

गोविंदा के पोस्ट पर फैंस दे रहे रिएक्शन

बता दें, गोविंदा की नई फिल्म के बारे में और जानकारी सामने नहीं आई है। हीरोइन,कब तक ये मूवी आ सकती है और इसकी कहानी क्या होगी, इसके बारे में जानने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि गोविंदा हमारे लिए अपनी फिल्म में क्या नया ला रहे हैं? गोविंदा की वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “चलो तैयार हो जाओ।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बॉस आज भी वही लचक है आपकी।”

गोविंदा ने किया था अवतार' के अप्रोच का दावा

गोविंदा ने इससे पहले दावा किया था कि उनसे हॉलीवुड के निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म 'अवतार' के लिए संपर्क किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि निर्देशक ने उन्हें भारी भरकम फीस ऑफर की थी। हालांकि उन्होंने निर्देशक के ऑफर को ठुकरा दिया था। अब इस बारे में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उर्फी जावेद के यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं बता दें, गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर, दीगंगना सूर्यवंशी और प्रेम चोपड़ा थे।