बॉलीवुड

मिल गई GEN-Z की गजनी, थ्रिल और सस्पेंस नहीं, मगर प्यार का हर पल दिलाएगा 12 साल पहले आई ‘गजनी’ की याद

Gen-Z Ghajini: आमिर खान की 'गजनी' से भी ज्यादा ज्यादा धमाकेदार निकली है ये GEN-Z की ये फिल्म। इस फिल्म के रोमांटिक पल दिल को छू जाने वाले हैं। इसमें कोई भी थ्रिलर या सस्पेंस का जादू नहीं है, बल्कि इसके हर सीन में वो मासूमियत और मोहब्बत की स्याही है, जो आपको 'गजनी' की याद दिलाने में कामयाब रही है। साथ ही साथ आज के दौर की खूबसूरती को भी बखूबी बयां करती है...

2 min read
Oct 13, 2025
गजनी और सैयारा (सोर्स; X)

Gen-Z Ghajini: GEN-Z की नई गजनी ने सबका ध्यान खींच लिया है, लेकिन ये बिना थ्रिल और सस्पेंस के भी अपने खास अंदाज में दर्शकों के दिलों को छू रही है। ये फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफार्म है, बल्कि युवा पीढ़ी के बीच अपने व्यवहार और सपनों को नए अंदाज में पेश करने का भी एक सशक्त माध्यम बन गई है। इसकी कहानी में वो जुनून और प्यार की झलक है, जो हर पल को खास बना देती है। ऐसा दिल को छू लेने वाला प्रभाव है कि ये देखने के बाद भी आप इसके भावों में डूबे रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें

4400 करोड़ रुपये का बजट, हर एपिसोड में 120 मिनट का खौफभरा एक्शन, 3 साल बाद हुई नए सीजन की वापसी

प्यार का हर पल दिलाएगा 12 साल पहले आई 'गजनी' की याद

इतना ही नहीं, गजनी की यादों को ताजा करते हुए, ये फिल्म अपनी सरलता और दिलछू लेने वाले पलों के जरिए प्यार का वो अनोखा एहसास कराती है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। दरअसल, ये फिल्म बताती है कि प्यार का अनुभव कितना गहरा और अनमोल हो सकता है, और कैसे ये हर पल को विशेष बना देता है।

मिल गई GEN-Z की गजनी

Gajni और saaiyara ( सोर्स:X )

हम अगर फिल्म पर बात करें डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा', जिसमें अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी नजर आई, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को Gen-Z की लव स्टोरी बताया गया था। अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद इस फिल्म को 12 सितंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और इसे यहां भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉस मिला।

बता दें कि रिलीज के सिर्फ 5 दिनों में 'सैयारा' नॉन इंग्लिश कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी। इसने जर्मन फिल्म 'फॉल फोर मी' को भी पछाड़ दिया है। ये नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट में लगातार No.1 पर बनी हुई है और इसने ओटीटी पर मनोज बाजपेयी, साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा, जॉन अब्राहम और काजोल जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ा।

ये भी पढ़ें

सलमान खान ने खुद को बताया गलत, अरिजीत सिंह पर दिया ये बड़ा बयान

Published on:
13 Oct 2025 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर