Govinda And Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने तलाक की अफवाहों पर बात की है। यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है।
Govinda And Sunita Ahuja Latest News: बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें उनके और गोविंदा के बीच तलाक या अफेयर की बातें की जा रही थीं।
सुनीता ने साफ कहा कि ये सब बेबुनियाद और झूठी बातें हैं और अगर कोई सच्चाई होगी तो वो या गोविंदा खुद सामने आएंगे।
जूम को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा-"मैं नहीं मानती कि गोविंदा मुझसे दूर रह सकते हैं और मैं भी उनके बिना नहीं रह सकती। वो अपने परिवार को कभी किसी बेवकूफ औरत के लिए नहीं छोड़ेंगे।"
उन्होंने ये भी कहा कि उनके रिश्ते में इतनी मजबूती है कि कोई भी तीसरा उसमें दरार नहीं डाल सकता। सुनीता ने आगे कहा कि अगर ऐसा कुछ होता तो सबसे पहले वो खुद सार्वजनिक रूप से बात करतीं। उन्होंने सवाल उठाया कि लोग बिना पुष्टि किए किसी भी बात को कैसे सच मान लेते हैं। उन्होंने कहा-“अगर किसी को शक है, तो मेरे सामने आकर बात करें। मैं झूठ नहीं सहूंगी।”
मदर्स डे के मौके पर सुनीता आहूजा ने महिलाओं को आत्म-समर्पण से पहले खुद से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पिछले 12 वर्षों से वो अपने जन्मदिन पर अकेले यात्रा पर जाती हैं, ताकि प्रकृति के साथ समय बिता सकें और खुद को समझ सकें।
गोविंदा के परिवार की बात करें तो उनके दो बच्चे हैं यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा। उनके बेटे यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके लॉन्च को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है।