Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने गोविंदा को लेकर मजाक किया जिसको लेकर उनकी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Govinda Wife Sunita Ahuja: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने बेबाक अंदाज और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्हें मुंबई में देर रात स्पॉट किया गया। लेकिन इस बार उनके साथ गोविंदा नहीं थे। सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी अक्सर ट्रेडिशनल लुक में दिखती थी, लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने रेड वन पीस ड्रेस में नजर आई। इसके साथ लाउड पार्टी मेकअप किया था। उनका ये डिफरेंट लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
जब पैपराजी ने उनसे गोविंदा के बारे में पूछा तो सुनीता ने हंसते हुए कहा, ''वो अपने वैलेंटाइन के साथ हैं। '' यह सुनकर सभी चौंक गए। हालांकि, तुरंत बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ''गलत मत समझना, वो अपने काम को बहुत प्यार करते हैं और उनका काम ही उनका वैलेंटाइन है।''
इस बार सुनीता ने वैलेंटाइन डे अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ मनाया। 27 साल के यशवर्धन बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटे हुए हैं और उनकी पहली फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। सुनीता अपने बेटे की बॉलीवुड एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके ग्लैमरस लुक और बिंदास अंदाज में गोविंदा को लेकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, यशवर्धन की डैशिंग पर्सनालिटी भी फैन्स को काफी इंप्रेस कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि गोविंदा और यशवर्धन की जोड़ी कब बड़े पर्दे पर धमाल मचाती है। फिलहाल सुनीता का ये वैलेंटाइन सेलिब्रेशन इंटरनेट पर छाया हुआ है।