Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक मुंबई वापस आ गई हैं। आते ही नताशा उनसे मिली जिन्हें वो बहुत प्यार करती हैं।
Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक मुंबई वापस आ गई हैं। उनके इंडिया वापस आने की खबर इंटरनेट पर छाई हुई है। भारत वापस आते ही नताशा उनसे मिली जिन्हें वो बहुत प्यार करती हैं।
दरअसल, इंडिया वापस आते ही सर्बियाई अभिनेता-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें वो अपने प्यारे पेट से मिलती दिख रही हैं। ये एक डॉगी है जिसे नताशा बहुत प्यार करती हैं।
इसकी स्टोरी पोस्ट करते हुए नताशा ने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है। उनकी ये स्टोरी अब इंटरनेट पर वायरल है। रविवार को नताशा ने भारत के लिए उड़ान भरते समय विमान के अंदर से एक खुशनुमा सेल्फी शेयर की थी।
नताशा ने टेकऑफ से पहले रनवे की एक झलक भी पोस्ट की। हालांकि तस्वीरों से ये पता नहीं चला है कि उनका बेटा उनके साथ आया है या नहीं। जितनी भी स्टोरी उन्होंने पोस्ट की हैं उनसे ऐसा लग रहा है कि वो अकेले ही भारत आई हैं। नताशा के रिलेशनशिप की बात करें तो नताशा ने जुलाई में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक की घोषणा की थी।
नताशा और हार्दिक पांड्या की शादी महज 4 साल तक ही रही इसके बाद दोनों के बीच काफी दिक्कतें आई और दोनों ने तलाक का फैसला किया था।