बॉलीवुड

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 है कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर, 2 क्लाईमैक्स देंगे दोगुना मजा

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का रिव्यू सामने आ गया है। कहानी से लेकर इसके क्लाईमैक्स तक फिल्म के बारे में जानें और रिव्यू पढ़कर देखें फिल्म...

2 min read
Jun 07, 2025

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार एक बार फिर लोगो को हंसाने के लिए आ चुके हैं। उनकी फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। हाउसफुल 5 में इस बार पांच गुना मजा देने को तैयार है, क्योंकि इस बार सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि सस्पेंस भी फिल्म में जोरदार है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच शानदार क्रेज देखने को मिला है। बता दें, फिल्म की स्टोरी कुछ इस तरह है कि रंजीत डोबरियाल (रंजीत बेदी) अपनी 69 बिलियन पाउंड की संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर देते हैं। अब फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि तीन जॉली हैं।

फिल्म हाउसफुल 5 का रिव्यू (Housefull 5 Review)

एक तरफ जहां ये फैसला होना होता है वहीं इसके साथ ही यॉट पर एक मर्डर होता है। अब किसने मर्डर किया है और कौन है असली जॉली। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। हालांकि फिल्म की खास बात ये भी है कि फिल्म के एक नहीं बल्कि दो एंड हैं। किसी भी टिकट बुकिंग साइट पर हाउसफुल ए और हाउसफुल बी के नाम से 2 ऑप्शन मौजूद है। यानी पूरी फिल्म सेम है लेकिन एंडिंग में आपको दो अलग कातिल देखने को मिलेंगे।

क्या है हाउसफुल 5 की कहानी? (Housefull 5 Story)

एक ओर जहां फिल्म हाउसफुल की कहानी और राइटिंग मजेदार हैं तो वहीं दूसरी ओर इसकी टेक्नकली भी स्ट्रॉन्ग है। फिल्म का स्क्रीनप्ले जोरदार है और म्यूजिक भी बेहद शानदार है। फिल्म के कई सीन्स हैं, जहां पर आप खूब हंसने वाले हैं। कुछ सीन्स को पुरानी हाउसफुल सीन्स से भी जोड़ा गया है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली थी।

हाउसफुल 5 में हैं 2 क्लाईमैक्स (Housefull 5 Two climax)

बात करें अगर एक्टिंग की तो फिल्म हाउसफुल के सभी एक्टर्स की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है और एक अलग अंदाज है। फिल्म में भी यही चीज देखने को मिलती है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, रंजीत बेदी, आकाशदीप साबिर और निकितिन धीर सहित हर एक एक्टर का काम अच्छा है। इसे आप पूरे परिवार के साथ थिएटर्स में एन्जॉय कर सकते हैं।

फिल्म: हाउसफुल 5

निर्देशक: तरुण मनसुखानी

कहां देखें: सिनेमाघर

अवधि: 2 घंटे 43 मिनट

प्रमुख स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर सहित अन्य

रेटिंग्स: 4 स्टार

Updated on:
07 Jun 2025 09:45 am
Published on:
07 Jun 2025 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर