Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फिल्म देखने जाने से पहले ये जनता का रिव्यू एक बार जरूर पढ़ें…
Housefull 5 X Review: बॉलीवुड में जून महीना बेहद शानदार होने वाला है। जहां 5 जून को कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ रिलीज हुई तो वहीं 6 जून शुक्रवार को अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन पहले शो के रिएक्शन भी आ गए हैं। सोशल मीडिया X पर दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी राय शेयर की है।
फिल्म हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, रंजीत, फरदीन खान, सौंदर्या शर्मा और जैकलीन समेत कई स्टार्स हैं जिन्होंने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "मॉर्निंग शो सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हुआ और इसने धमाल मचा दिया।” दूसरे ने लिखा, "हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है। धमाकेदार शुरुआत।” तीसरे ने लिखा, “यह हाउसफुल 5 डे है। मास कमबैक लोड हो रहा है।” एक अन्य ने लिखा, “फिल्म में अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है, उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से हर सीन को शानदार बना दिया है।”
बता दें, फिल्म हाउसफुल 5 एक कॉमिक एंटरटेनर फिल्म है जिसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें दो क्लाइमेक्स है और दोनों क्लाइमेक्स में कातिल अलग हैं। हाउसफुल 5, हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त है। इससे पहले इसके 4 भाग आ चुके हैं और वह भी ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। इस फिल्म से सभी को यही उम्मीद है कि ये फिल्म जबरदस्त कमाई करे।