8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मुस्लिम एक्टर को दीपिका पादुकोण ने किया 2 साल तक डेट! बोले- ब्रेकअप मैंने इसलिए किया क्योंकि…

Deepika Padukone and Muzammil Ibrahim: दीपिका पादुकोण को लेकर एक्टर मुज़म्मिल इब्राहिम ने बड़ा राज बताया है। उन्होंने कहा कि वह और दीपिका 2 साल तक साथ रहे।

2 min read
Google source verification
Muzammil Ibrahim ex boyfriend of Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण और एक्टर मुज़म्मिल इब्राहिम 2 साल तक एक रिश्ते में थे

Muzammil Ibrahim Big Revealed Deepika Padukone: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण जब से मां बनी है तब से वह किसी न किसी कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद अब दीपिका पादुकोण को लेकर मुस्लिम एक्टर और मॉडल मुज़म्मिल इब्राहिम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह दीपिका के साथ 2 साल तक एक रोमांटिक रिश्ते में रहे हैं, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए। एक्टर ने पूरी बात बताई है कि कब दोनों रिश्ते में आए और एक बड़ी वजह से उन्होंने दीपिका को छोड़ दिया था…

मुज़म्मिल इब्राहिम ने दीपिका पादुकोण को किया है डेट (Muzammil Ibrahim Deepika Padukone)

सिद्धार्थ कनन के साथ लेटेस्ट बातचीत में एक्टर मुज़म्मिल इब्राहिम (Muzammil Ibrahim) ने अपने अतीत को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पहले व्यक्ति थे जिनसे दीपिका पादुकोण मुंबई आने के बाद पहली बार मिली थी। एक्टर ने बताया, “दीपिका ने ही मुझे सबसे पहले डेट के लिए पूछा था, हम दोनों काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे। हम दोनों ने उस दौरान साथ में खूब समय बिताया, लेकिन दो साल बाद मैंने दीपिका से रिश्ता तोड़ दिया। दो साल बाद हमारा ब्रेकअप हो गया और मैंने ही उनसे ब्रेकअप किया था।"

यह भी पढ़ें: IPL हारी युजवेंद्र चहल की टीम तो धनश्री ने किया पोस्ट, बोलीं- फाइनली…

मुज़म्मिल इब्राहिम ने किया था दीपिका से ब्रेकअप (Muzammil Ibrahim Breakup with Deepika Padukone)

मुज़म्मिल इब्राहिम ने आगे बताया, “जब दीपिका और मैं डेट कर रहे थे तब दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में काम के लिए स्ट्रगल कर रही थी और मैं सक्सेस हो चुका था। मुझे काफी लोग जानते थे और दीपिका पादुकोण काम के लिए इधर उधर घूमती थी। यही वजह थी कि मैंने उनसे ब्रेकअप किया। मैं एक फेमस मॉडल और एक्टर था और वह स्ट्रगल कर रही थीं।

फेमस होने की वजह से दीपिका से हो गए थे अलग (Deepika Padukone Relationship)

मुज़म्मिल इब्राहिम ने आगे कहा, “दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) अब एक बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं वह इंडस्ट्री की सुपरस्टार हैं। हम आज भी दोस्त हैं लेकिन शादी के बाद मेरी उनसे बातचीत न के बराबर हो गई है।” दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए मुज़म्मिल इब्राहिम ने कहा कि मुझे वह बहुत अच्छी लगती हैं मैं उनकी सभी फिल्में देखता हूं।”

मुजम्मिल इब्राहिम आ चुके हैं कई फिल्मों और वीडियो में नजर (Who is Muzammil Ibrahim)

बता दें, मुजम्मिल राखी सावंत और लकी अली के साथ परदेसिया जैसे म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए थे। उनके डैपर लुक की वजह से उन्हें 'पोस्टर बॉय' का खिताब मिला। बॉलीवुड में मुजम्मिल की शुरुआत पूजा भट्ट की फिल्म धोखा (2007) से हुई थी। इसके लिए उन्हें 53वें फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नॉमिनेशन भी मिला था। उन्होंने फिल्म विल यू मैरी मी और वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में काम किया है।