बॉलीवुड

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सिंघम अगेन का…

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: भूल भुलैया 3 और सिंघम 3 दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं। इस पर अब कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Oct 14, 2024

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और सिंघम 3 आने वाली 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं। ये बॉक्स ऑफिस का बहुत बड़ा क्लैश होगा। इनमें से कौन सी फिल्म अच्छा करेगी या नहीं अब इस पर एक्टर कार्तिक आर्यन की प्रतिक्रिया आ गई है।

भूल भुलैया 3 स्टारकास्ट

कार्तिक आर्यन का कहना है कि दीवाली पर एक साथ रिलीज होने वाली भूल भुलैया 3 और सिंघम 3 दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन ,तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर भूल भुलैया 3, दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

सिंघम अगेन स्टारकास्ट

इसी दिन अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से क्लैश कर रही है। भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश होने पर कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कार्तिक आर्यन का कमेंट हुआ वायरल

कार्तिक आर्यन ने कहा- ‘दीवाली बहुत बड़ा हॉलिडे है। मुझे लगता है दो फिल्में आराम से चल सकती है सिंघम अगेन का एक्शन जॉनर है, हमारा कॉमेडी जॉनर है। अभी यहां पर दीवाली के अवसर पर दो फिल्में आ रही है, जिसका मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रही है। मुझे लगता है कि मैं एक फिल्म देखने वाले के तौर पर बात करूं तो हम सभी के लिए यह एक तरह का त्योहार है कि उस दिन हमारे पास दो ऑप्शन आ रहे हैं, जो आजकल हमारी इंडस्ट्री में बहुत कम हो रहा है। दोनों ही फिल्मों के अच्छा करने की गुंजाइश है।’

कार्तिक आर्यन का ये कमेंट अप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे आपके हिसाब से कौन सी मूवी बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी? 

Published on:
14 Oct 2024 10:48 am
Also Read
View All

अगली खबर