Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के दिल के करीब थे Baba Siddique, उनके लिए भरी सभा में किया था ये काम

Baba Siddique Salman Khan Relation: फेमस पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बहुत करीबी थे।

2 min read
Google source verification
baba siddique salman khan relation The man behind Siddique election win

Baba Siddique Salman Khan Relation: फेमस पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से राजनीतिक हलकों और फिल्म उद्योग में हड़कंप मच गया।

सलमान खान के बाबा सिद्दीकी संग संबंध बहुत अच्छे थे। इतने कि उनके लिए वोट अपील करते थे। फैंस सलमान की बात भी मानते रहे और उनके समर्थन से ही बाबा बांद्रा पश्चिम से विधायक बने।

यह भी पढ़ें: ‘मर्डर’ के हिट होने के बाद रोती थीं मल्लिका शेरावत, बोलीं- बड़े स्टार्स करते थे ऐसी हरकत और महेश भट्ट…

वायरल हुआ पुरावा वीडियो

उनकी मौत के बाद सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान बांद्रा के लोगों से बाबा के लिए वोट अपील करते नजर आ रहे हैं। इसमें सलमान खान लोगों से कहते हैं, "जो सबसे अच्छा आदमी है आपकी कांस्टीट्यूएंसी के अंदर, आप उसके लिए वोट कीजिए।"

यह भी पढ़ें: नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहले जन्मदिन पर कही बड़ी बात, बोले- गलतियों से…

लोगों से की थी ये अपील

उनकी इस अपील पर भीड़ एक सुर में कहती है- मोदी। इस पर सलमान कहते हैं, "आपके लिए यहां बेस्ट मैन मोदी हैं, मेरी जो सीट बांद्रा है, वहां बेस्ट मैन हैं बाबा सिद्दीकी और प्रिया दत्त।" फिर कहते हैं आप मोदी साहब के लिए वोट करें और मुझे तो अपने लोगों के लिए वोट करना है।

यह भी पढ़ें: Baby John Teaser: जानें कौन है ‘बेबी जॉन’ का विलेन, वरुण धवन को देगा टक्कर, ‘अबरार’ से हो रही तुलना

सलमान खान और शाहरुख में करवाई थी सुलह

बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी मित्रों में से एक थे। उन्होंने कई साल बाद भाईजान (सलमान खान) और बादशाह (शाहरूख खान) के बीच दोस्ती भी कराई थी। दोनों को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया था और गले मिलवाया था।

उस वक्त दो स्टार्स के गले लगती तस्वीर काफी वायरल हुई थी। बाबा की इफ्तार दावत काफी सुर्खियों में रहती थी। इसमें मनोरंजन और सियासी हलकों के बड़े स्टार्स जुटते थे।