बॉलीवुड

Virat Kohli और Anushka को लेकर KL Rahul ने किया खुलासा, कहा- ‘उन दोनों ने मेरे साथ…’

‘टॉक शो’ के दौरान केएल राहुल ने किया खुलासा। जानें क्या है पूरा मामला?

2 min read
Aug 07, 2024
KL Rahul Revealed

केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वो यह कोई खास परफॉर्मेस नहीं दे पाए थे, क्योंकि वह जीरो पर आउट हो गए थे। हालांकि उस समय अनुष्का शर्मा ही थीं जो उनके साथ खड़ी थीं।

एक ‘टॉक शो’ दौरान राहुल ने खुलासा किया था कि कैसे अनुष्का शर्मा (Anushka) और विराट कोहली ने उनके बुरे दौर में अहम भूमिका निभाई। केएल ने अपने डेब्यू मैच को याद करते हुए कहा, "उन दोनों (अनुष्का और विराट) ने मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया है और मेरे पास आपको बताने के लिए एक शानदार कहानी है।"

KL Rahul

केएल राहुल (KL.Rahul) ने बताया कि अनुष्का देख सकती थीं कि मैं अपनी परफॉर्मेंस से निराश और हताश था।"

राहुल ने आगे बताया कि अनुष्का उनके कमरे में आईं और उनसे कहा कि वह उन्हें अकेले बैठकर क्रिकेट के बारे में नहीं सोचने देंगी और वो और विराट अनुष्का उन्हें बाहर ले जाएंगे।

बाद में विराट ने उन्हें यह भी समझाया कि वह अनसक्सेसफुल होने वाले पहले इंसान नहीं हैं और यह जीवन का एक एक्सपीरिएंस है।

मुझे लगा कि मैं अकेला नहीं था: राहुल

राहुल ने इसके आगे बताया कि उस समय पर वे विरुष्का की कई डेट्स पर थर्ड व्हील बन गए थे विराट और अनुष्का दोनों ने अपने करियर में असफलता का सामना करने वाले पलों के बारे में बात करते हुए अपनी कहानियां शेयर की थी। इससे मुझे लगा कि मैं अकेला नहीं था जिनका पहला इंप्रेशन खराब था।"

और मैच से एक हफ्ते पहले से अनुष्का-विराट उन्हें हर बार अपने साथ बाहर ले जाते थे और एक कपल के तौर पर उनका उन पर बहुत बड़ा प्रभाव था।

यह वह समय था जब अनुष्का और विराट ऑफिशियल तौर पर एक-दूसरे से जुड़े नहीं थे।

Also Read
View All

अगली खबर