बॉलीवुड

Mothers Day Special: ‘मां’ पर बनीं ये फिल्में जरूर देखें, संघर्ष देख निकल आएंगे आंसू

अगर आप मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ घर पर टाइम बिताना चाह रहे हैं तो आप उनके साथ मां के संघर्षों पर पर बनी कुछ मूवीज देख सकते हैं।

2 min read
May 12, 2024
Mother's Day Special

हम आपके लिए कुछ ऐसी ही चुनिंदा फिल्में लेकर आए हैं जो आपका दिन बना देंगी। मां की ममता और प्यार से भरी ये फिल्में आपको खूब पसंद आने वाली हैं।

'मदर इंडिया'

फिल्म ‘मदर इंडिया’ 1957 में आई थी। महबूब खान के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में नरगिस ने कमाल की एक्टिंग की थी। मूवी में एक ऐसे मां की स्टोरी दिखाई गई थी जिसका पति उसे छोड़ देता है और वो बाढ़ में सब कुछ खो देती है। इसके बाद उसके संघर्षों पर फिल्म की पूरी स्टोरी है। ये मूवी सालों बाद भी बड़े चाव से देखी जाती है।

'मां'

जितेंद्र और जयाप्रदा की 1991 में आई फिल्म ‘मां’ का डायरेक्शन अजय कश्यप ने किया था। फिल्म में एक मां अपनी मौत के बाद अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए आत्मा बन जाती है। इस फिल्म में यूट्यूब पर देखा जा सकता है। ये कहानी आपको झकझोर कर रख देगी।

'ऐश्वर्या राय की ‘जज्बा’

ऐश्वर्या राय और इरफान खान स्टारर मूवी ‘जज्बा’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर मिल जाएगी। इस मूवी में एक मां अपने बच्चे के लिए सब से लड़ती हुई दिखाई देती है। ऐश्वर्या राय मूवी में अनुराधा के रोल में दिख रही हैं जोकि सिंगल मदर और पेशे से एडवोकेट हैं। वो अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती हैं।

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’

साल 2017 में श्रीदेवी की आखिरी मूवी ‘मॉम’ रिलाइज हुई थी। मूवी में श्रीदेवी ने जबरदस्त रोल निभाया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल के साथ उनको जोड़ी नजर आई थी। उन्होंने मूवी में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था। रवि उद्यावर के डायरेक्शन में बनी ये मूवी आप Zee5 पर देख सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर