बॉलीवुड

शूटिंग छोड़ वोट डालने आए राजकुमार राव, इन एक्टर्स ने भी किया मतदान

मुंबई की सभी छह सीटों को लेकर महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कई फिल्मी सितारे सुबह-सुबह वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने वोट देने के बाद लोगों से भी वोट डालने की अपील भी की।

less than 1 minute read
May 20, 2024

पिछले साल भारत की नागरिकता लेने वाले एक्टरअक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया। गांधी ग्राम मतदान केंद्र पर मतदान के बाद उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की। उनके अलावा जाह्नवी कपूर, फराह खान, जोया अख्तर, शाहिद कपूर और राजकुमार राव भी सुबह जल्दी वोट डालने वालों में से एक थे।

शूटिंग छोड़ वोट डालने पहुंचे राजकुमार राव

राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। राजकुमार राव वोट डालने के लिए अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर मुंबई पहुंचे हैं। राजकुमार ने कहा, 'हम सब की देश के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।' इसके साथ ही पिछले साल ही भारत की हासिल करने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने पहली बार मतदान किया। अक्षय कुमार के अलावा जाह्नवी कपूर, फरहा खान, जोया अख्तर, शाहिद कपूर और परेश रावल ने भी वोट डाले।

बॉलीवुड स्टार्स ने वोट डालने की अपील की

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर वोटिंग के बाद स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अपना वोट डालें। हर वोट कीमती है’। राजकुमार राव ने अंधेरी वेस्ट के स्कूल में वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, मैंने वोट डाल दिया है। बाहर निकलें और वोट दें। जाह्नवी कपूर ने बांद्रा इलाके में वोट डाला और मीडिया कर्मियों के सामने स्याही लगी अपनी उंगली के साथ पोज भी दिया।

Also Read
View All

अगली खबर