Saif Ali Khan health Update: सैफ अली खान पर हमलावरों ने 6 वार किए और उन्हें घायल कर दिया। जहां वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं वहीं अब उनके घर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पहुंचे हैं। उन्हें देख लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं।
Saif Ali Khan injured in knife attack at Mumbai home: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बुधवार देर रात उनके घर कुछ चोर घुस आए थे और उन्होंने सैफ पर 6 बार चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जहां पूरा बॉलीवुड इस खबर के बाद परेशान हैं वहीं, अब एनकाउंर स्पेशलिस्ट दया नायक को सैफ के घर देख उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं। सैफ पर हमले के बाद से ही उनके घर को पुलिस ने सील किया हुआ है। मुंबई पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही हैं, अलग-अलग एंगल से सैफ पर हुए हमले की जांच की जा रही है। अब ऐसे में दया नायक के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दया नायक एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। वहीं, अब रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले को पूरी तरह से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के हाथ में दे दिया है। वो सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच करेंगे। अब खबरें आ रही है कि सैफ अली खान पर इस हमले के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है। खबर ये भी है कि सैफ अली खान के घर के नौकरों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
बता दें कि सैफ अली खान पर ये हमला क्यों हुआ इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन सोर्स की मानें तो लोग चोरी के इरादे से घुसे थे और वह सैफ के घर के नौकर से बहस कर रहे थे, तभी सैफ बाहर आ गए और उन्होंने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। सैफ को आनन- फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अब खबर है कि सैफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।