Met Gala 2025: शाहरुख खान ने पहली बार मेट गाला में शिरकत की है। इस बीच उन्हें विदेशी मीडिया पहचान नहीं पाई तो किंग खान ने खुद को इस तरह से इंट्रोड्यूस किया। अब वीडियो वायरल हो गया।
Shah Rukh Khan At Met Gala 2025: साल 2025 का मेट गाला 5 मई सोमवार से शुरू हो चुका है। इस बड़े इवेंट में शाहरुख खान ने डेब्यू कर धमाकेदार एंट्री मारी। किंग खान मेट गाला में एक किंग की तरह ही पहुंचे। उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना था। जिसे देख हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिक गई। फेमस डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई ज्वेलरी से सजे शार्प ब्लैक सूट में शाहरुख एकदम प्रिंस जैसे नजर आ रहे थे, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान को मीडिया पहचान ही नहीं पाई। इसका पूरा वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया का जो अब वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान मीडिया को अपना नाम बता रहे हैं। दरअसल, मेट गाला में मौजूद मीडिया में से एक ने जब सुपरस्टार का नाम पूछा तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं शाहरुख खान हूं’। शाहरुख ने बड़े ही सलीके से मुस्कुराहट के साथ अपना नाम बताया।
शाहरुख खान के फैंस इस वीडियो को देखने के बाद बेहद हैरान हो रहे हैं। उनका कहना है कि कैसे विदेशी मीडिया बॉलीवुड के किंग खान को नहीं पहचान पाई। इसके अलावा शाहरुख खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना सिग्नेचर ‘मैं हूं ना’ पोज दिखाया और कुछ देर में वे एक पत्रकार के पास जाकर कहते दिखे, “हाय, मैं शाहरुख हूं।” फिर कैमरे के पीछे मौजूद शख्स उनसे उनके डिजाइनर और आउटफिट के बारे में बताने के लिए कहता है। इसके बाद वो सब्यसाची का परिचय देते हैं और आउटफिट के बारे में बताते हैं।
शाहरुख से पूछा गया कि मेट गाला में डेब्यू करने वाले पहले इंडियन मेल बॉलीवुड स्टार के रूप में इतिहास रचने पर कैसा महसूस होता है। जिस पर, खान ने कहा, “मुझे इतिहास के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं नर्वस हूं, मैं एक्साइटेड हूं।”