Sikandar Update: सलमान खान की फिल्म में विलेन का रोल एक ऐसा एक्टर निभाने जा रहा है जिसके लिए गॉड फादर बने हैं भाईजान।
Sikandar Movie Update: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू हो गई है। उनके फैंस इस मूवी को लेकर एक्साइटेड हैं और इससे जुड़ी अपडेट्स जानने में दिलचस्पी रखते हैं।
ताजा अपडेट ये है कि इस मूवी में एक खतरनाक विलेन दिखाया जाएगा। ये रोल कौन प्ले कर रहा ये खुद उस एक्टर ने बताया है और हां ये साउथ इंडियन स्टार सत्यराज नहीं हैं।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘सिकंदर’ अगले साल यानी ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसलिए जोर-शोर से इसकी शूटिंग जारी है।
फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने जा रहे हैं प्रतीक बब्बर, जो कई मूवीज में विलेन का रोल प्ले कर चुके हैं। हालांकि, पहले से ये न्यूज आ रही थी कि वो इस मूवी में होंगे, लेकिन ये तब अफवाहें थी। इसे अब एक्टर ने खुद कंफर्म कर दिया है।
इस बारे में एक इंटरव्यू में प्रतीक ने बातें की और कहा- ‘अफवाहें सच हैं। मैं सलमान भाई के साथ काम कर रहा हूं। मैं उनके साथ सिकंदर में हूं। मैं नेगेटिव रोल में हूं। इसमें मजा आया। सपने सच हो गए। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। उनकी जर्नी से मैं बहुत प्रेरित हुआ हूं।’
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने कई बार प्रतीक बब्बर को फिल्म इंडस्ट्री में सपोर्ट किया है। ऐसा लगता है सलमान ने प्रतीक को फिल्म देकर एक बार फिर से अपना बड़प्पन दिखाया है। फिल्म की बात करें तो मूवी में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी जैसे सितारे भी हैं।
इस फिल्म को फेमस निर्देशक ए.आर. मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें धमाकेदार एक्शन भी होगा। फिल्म के सेट से एक्शन डायरेक्टर के साथ मुरुगादास की फोटो भी वायरल हुई थी। इस फोटो में फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर केविन कुमार के साथ पोज देते हुए दिख रहे थे।