
Urvashi Rautela Rishabh Pant Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम अक्सर इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है।
ऐसी अफवाह है कि वो चुपके से उन्हें डेट कर रही हैं। एक इंटरव्यू में उर्वशी ने डेटिंग की अफवाहों पर बात की है।
उर्वशी रौतेला ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘आरपी के साथ मुझे जोड़ने वाली लगातार अफवाहों पर मैं ये स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें निराधार हैं।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं। फिलहाल मेरा फोकस सिर्फ मेरे करियर पर है और मैं अपने काम को लेकर पैशनेट हूं। सबसे जरूरी ये है कि ऐसे मैटर को साफ रखना चाहिए और अच्छा ये है कि सच पता चल जाए ना कि फालतू की अफवाह बढ़ाएं। मुझे नहीं पता कि ये मीम मटेरियल पेज इतना एक्साइटेड क्यों होते हैं।’
दरअसल, 2022 में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने एक कमेंट कर खुद ही इस बात को हवा दी थी। उन्होंने कहा था कि कोई आर पी नाम का शख्स एक होटल में उनका कई घंटे से इंतजार कर रहा था। इसके बाद से ही आरपी को लोगों ने ऋषभ पंत के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। उस वक्त ऋषभ पंत धीरे-धीरे फेमस होना शुरू हुए थे।
तब से ही ये सिलसिला जारी है। इसलिए जब भी ऋषभ पंत सुर्खियों में या फिर इंडिया के लिए मैच खेलते हैं तो उर्वशी की बातें होने लगती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी बहुत जल्द फिल्म ‘कसूर’ में नजर आएंगी। ये एक हॉरर ड्रामा मूवी होगी। इसके अलावा उर्वशी के पास ‘एनबीके109’ ,‘बाप’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।
Published on:
20 Sept 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
