बॉलीवुड

Sikandar Update: हाई सिक्योरिटी के साथ हैदराबाद पहुंचे सलमान खान, इस महल में करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग

Sikandar Update: हैदराबाद पहुंचे बॉलीवुड स्टार सलमान खान, जानिए कहां करेंगे 'सिकंदर' की शूटिंग।

2 min read
Nov 04, 2024

Sikandar Update: “सिंघम अगेन” की रिलीज के बाद अब “दबंग” स्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं।

सिकंदर की शूटिंग 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मौत की धमकियों के मद्देनजर बढ़ा दी गई है। फिल्म की टीम हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में एक भव्य सीन की शूटिंग करेगी। पैलेस से सलमान खान का गहरा नाता है।

सिकंदर डायरेक्टर 

उनकी बहन अर्पिता खान ने 2014 में इसी आलीशान महल में शादी की थी। “सिकंदर” में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। ये फिल्म दोनों की साथ में पहली फिल्म है। “ सिकंदर” का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है।

मुरुगादॉस ने 'गजनी' और "हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी" जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है।

सिकंदर रिलीज डेट

“सिकंदर” के निर्माताओं ने सिकंदर की रिलीज डेट 2025 में ईद के लिए लॉक कर दी है। हाल ही में मिली धमकी और दोस्त-राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग कर रहे हैं।

सलमान खान के दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मार दी गई थी। बाबा हिंदी फिल्म बिरादरी के बहुत करीब थे और हर साल शानदार इफ्तार पार्टी देते थे। इसमें टीवी और फिल्म जगत के तमाम सितारे शिरकत करते थे।

Updated on:
04 Nov 2024 02:55 pm
Published on:
04 Nov 2024 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर