
Hardik Pandya
Natasa Stankovic Ex Husband Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इसी साल जुलाई में अपने तलाक की घोषणा की थी। दोनों ने आपसी सहमति से अलग हो गए थे।
तब से लेकर अब तक दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में नताशा के एक्स-हस्बैंड हार्दिक ने एक रिंग वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। ये फोटो आते ही वायरल हो गई। चलिए जानते हैं क्या खास है इस रिंग में?
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक खास रिंग पहने हुए तस्वीर शेयर की। इसे देख कुछ लोग सोचने लगे शायद उनकी लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी। मगर मामला कुछ और ही था।
असल में हार्दिक ने जो रिंग पहनी थी उस पर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनी हुई है। साथ में इस पर ‘विश्व चैंपियन’ लिखा हुआ है। आपको बता दें कि, भारत ने 2024 में ICC पुरुष T20 विश्व कप जीता, जिससे 17 साल का खिताबी सूखा समाप्त हुआ था। इसमें हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसी जीत को यादगार बनाने के लिए हार्दिक पांड्या ने ये स्पेशल रिंग बनवाई है। इसकी फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप हार्दिक की फिंगर में है।’ एक ने लिखा-‘हार्दिक पांड्या अब शादी कर लो।’
वहीं बात करें नताशा की तो बीते दिनों एक्ट्रेस को अपने खास दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते देखा गया था। वो बॉलीवुड में फिर से सक्रिय हो गई हैं और नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।
Updated on:
03 Nov 2024 03:05 pm
Published on:
03 Nov 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
