Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: फिल्म सितारे जमीन पर के साथ इस समय थिएटर में कोई और टक्कर देने को फिल्म नहीं लगी हुई है। इसके बाद भी ये फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई है।
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल कहा जा रहा है। फिल्म उस समय रिलीज हुई जब इसे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है, इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से बेहद खराब हो रहा है। दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो कई इसे बोरिंग बता रहे हैं। अब फिल्म का 6वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। आइये जानते हैं और साथ ही इस फिल्म के पूरे हफ्ते की कमाई पर भी एक नजर डालते हैं…
सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान के साथ लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर जेनेलिया डिसूजा ने वापसी की है। फिल्म ने ओपनिंग पर अच्छी कमाई की थी लेकिन महज 6 दिन में ही इसका कलेक्शन लुढ़क गया है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, आमिर खान की फिल्म ने 6वें दिन यानी 25 जून बुधवार को 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 82.40 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की रिलीज को 1 हफ्ते होने वाला है और अभी भी ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब से कोसो दूर है।
आमिर खान की फिल्म की लोकप्रियता देखते हुए इसकी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति भवन में की गई, जहां आमिर खान खुद मौजूद रहे। इस मौके पर फिल्म की टीम ने कला के सामाजिक प्रभाव पर भी बातचीत की, लेकिन इसका भी कोई असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को नहीं मिल रहा है।
सितारे जमीन पर एक इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म ने ओपनिंग पर 10.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की थी। दूसरे दिन शनिवार को इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 21.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को इसने अपने अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये किया था। वहीं चौथे दिन सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आई और फिल्म ने केवल 8.88 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवें दिन फिल्म ने 8.12 करोड़ की कमाई दर्ज की है। अब देखने होगा कि वीकेंड पर आमिर खान की ये फिल्म कैसा कलेक्शन कर पाती है।
| दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
|---|---|
| Day 1 | 10.7 करोड़ रुपये |
| Day 2 | 20.2 करोड़ रुपये |
| Day 3 | 27.25 करोड़ रुपये |
| Day 4 | 8.50 करोड़ रुपये |
| Day 5 | 8.5 करोड़ रुपये |
| Day 6 | 7.25 करोड़ रुपये |
| Total | 82.40 करोड़ रुपये |