Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर लोगों के गुस्से के अलावा एक्टर पर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
Sonu Sood Video Viral: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर अपने काम और लोगों की मदद की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार लोग एक्टर पर गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका वीडियो देख उनसे सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने उनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बिना हेलमेट और कपड़ों के एक्टर बाइक चलाते हुए नजर आए जिसके चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस सोनू सूद के खिलाफ कारवाई कर सकती है।
बता दें, न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, सोनू सूद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बर्फीली सड़कों पर बिना शर्ट पहने केवल शॉर्ट्स और चश्मा पहने बाइक चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। इस वीडियो को एक स्थानीय इंस्टाग्राम पेज द्वार शेयर किया गया है। जिसमें लिखा था, "ये स्पीति है... यहां सिर्फ असली लोग चलते हैं।" इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक्टर के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं तो कई उन्हें ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं।
वहीं, लाहौल-स्पीति पुलिस ने वीडियो को देखने के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वीडियो 2023 का हो सकता है। डीएसपी मुख्यालय काइलंग को जांच सौंपी गई है और कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। पुलिस ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। सोनू ने पहले सड़क सुरक्षा की वकालत की थी, जिसके कारण यह घटना और निराशाजनक लग रही है। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी स्पीति जैसे संवेदनशील क्षेत्र में लापरवाही पर चिंता जताई। अब प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
कानूनी कारवाई होने के बाद सोनू सूद का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं, बिना गियर वाली सवारी लोगों के गुस्से का कारण बनी है। अब सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, "आपने हमेशा लोगों को प्रेरित किया, लेकिन बिना हेलमेट बाइक चलाकर गलत उदाहरण न दें।" दूसरे ने कहा, "मशहूर लोग ऐसा करेंगे तो युवाओं को क्या संदेश मिलेगा?"
बता दें आखरी बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को फिल्म 'फतेह' में देखा गया था जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर पाई।