Srikanth Box Office Collection Day 8: फिल्म 'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म लगातार महाकाय कलेक्शन कर रही है।
Srikanth Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' को रिलीज हुए 1 हफ्ते से ज्यादा हो गया है। फिल्म हर दिन खुद को सुपरहिट फिल्म में लाने की कोशिश कर रही है। ओपनिंग देखकर फिल्म को फ्लॉप केटेगरी में देखा जा रहा था, पर वीकेंड आते-आते फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर डाली। 8वें दिन 'श्रीकांत' की कमाई में भारी उछाल आया है। जो मेकर्स पहले फिल्म से उम्मीद हार बैठे थे, उनकी खुशी श्रीकांत का शुक्रवार का कलेक्शन देख वापस आ गई है। Sacnillk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म 'श्रीकांत' ने लाखों में नहीं करोड़ों में कलेक्शन किया है।
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म लगातार अपनी कमाई से करिश्मा करती नजर आ रही है। 'श्रीकांत' जहां पहले लाखों रुपए में सिमट गई थी, वह अब करोड़ों रुपए कमा रही है। 'श्रीकांत' ने रिलीज के 8वें दिन यानी 17 मई शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म की अब कुल कमाई 19.20 करोड़ रुपए हो गई है।
फिल्म 'श्रीकांत' ब्लाइंड इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की कहानी पर आधारित है। इसमें श्रीकांत बोला का किरदार एक्टर राजकुमार राव ने निभाया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म दूसरे वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई कर सकती है।