बॉलीवुड

Stree 2: थमने का नाम नहीं ले रही ‘स्त्री-2’, कमाई के साथ जानिए क्यों हो रही है अक्षय कुमार की तारीफ

Stree 2: ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके एक स्टार ने अक्षय कुमार की खूब तारीफ की है।

2 min read
Aug 29, 2024

Stree 2 Box Office Collection: बॉलीवुड मूवी ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 15 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म पहले ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 500 करोड़ के करीब पहुंच रही है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना और अक्षय कुमार भी हैं।

अपारशक्ति खुराना ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि वो उनकी असीम ऊर्जा, अनुशासन और इंडस्ट्री में उनके अब तक सफर से अचंभित हैं।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार भी हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 424 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो किया है।

अपारशक्ति खुराना ने की अक्षय कुमार की तारीफ

अपारशक्ति खुराना ने अक्षय के साथ स्त्री 2 में काम करने के बारे में कहा कि वो असीम ऊर्जा, अनुशासन और इंडस्ट्री में उनके अब तक सफर से अचंभित हैं। जब अक्षय एक सीन भी करने आते हैं, तो भी उनमें ऐसी ऊर्जा होती है जैसे वो पूरी फिल्म का हिस्सा हों। वो बहुत दिल से काम करते हैं। कोई भी उनकी कॉमिक टाइमिंग से मेल नहीं खा सकता है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

इस मूवी के निर्माता भविष्य में ‘स्त्री 3’ लाने की योजना बना रहे हैं। इस बीच अक्षय कुमार के पास मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के तहत एक सोलो फिल्म होने की संभावना है। अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘स्काईफोर्स’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फ़िल्में हैं।

Published on:
29 Aug 2024 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर