बॉलीवुड

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की ‘The Royals’ वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकेंगे

The Royals Release News: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द रॉयल्स' की रिलीज डेट सामने आ गई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस रोमांटिक सीरीज में दोनों कलाकारों की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। जानिए सीरीज की खास बातें और पूरी स्टारकास्ट।

2 min read
Apr 17, 2025

The Royals Release Date: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपनी नई वेब सीरीज 'The Royals' के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। लंबे समय से चर्चा में रही इस सीरीज का टीजर पहले ही फैंस के बीच धूम मचा चुका है।

9 मई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मेकर्स ने हाल ही में एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए यह जानकारी दी कि 'The Royals' का प्रीमियर 9 मई 2025 को केवल Netflix पर किया जाएगा। पोस्टर के साथ लिखा गया, "एक जिद्दी राजकुमार, एक गर्ल बॉस आम कुमारी से मिलता है। रॉयल मेस या शाही प्रेम कहानी?"

रोमांस से भरपूर होगी कहानी

'The Royals' में दर्शकों को भरपूर रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की केमिस्ट्री शो की सबसे बड़ी यूएसपी मानी जा रही है। दोनों एक्टर्स इस सीरीज में एक-दूसरे के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगे।

भूमि पेडनेकर का खास किरदार

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "यह किरदार मेरे अब तक के निभाए गए रोल्स से काफी अलग और खास है। यह एक मजबूत महिला की कहानी है, और मैं आज ऐसे रोल्स को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

दमदार स्टारकास्ट के साथ बड़ी सीरीज

'The Royals' का निर्देशन प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने किया है, जबकि स्क्रिप्ट नेहा वीना शर्मा ने लिखी है। इसे प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। स्टारकास्ट में शामिल हैं- ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, नोरा फतेही , साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, विहान समत

Published on:
17 Apr 2025 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर