बॉलीवुड

इन फिल्मों और सीरीज के आगे फीका हैं हॉरर जॉनर, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर पिक्चर्स का देखें अनोखा जलवा

OTT Release Films: इन फिल्मों के आगे फीका हैं हॉरर जॉनर, क्योंकि इनमें कोई भुत-प्रेत और अंधेरी रातों का भयानक सस्पेंस नहीं है, बल्कि इसमें थ्रिलर का अनोखा जलवा है। ये फिल्में दर्शकों को सस्पेंस के साथ-साथ मनोरंजन के नया ढंग दिखाएगी…

3 min read
Oct 10, 2025
सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्में (सोर्स: X)

OTT Release Films: OTT पर इस हफ्ते धमाकेदार रिलीज का सिलसिला शुरू होने वाला है और दर्शकों के लिए बहुत कुछ खास होने को तैयार है। बता दें कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ मनोरंजन का ताजा पोटल 10 अक्टूबर यानी आज से खुलने जा रहा है, जब कई हिट फिल्मों और सीरीज का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आना तय है। तो आइए जानें इस हफ्ते कौन‑कौन सी रिलीज आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी…

ये भी पढ़ें

करवा चौथ पर मेहंदी संग हिना खान ने पति से किया प्यार का इजहार, पोस्ट वायरल

वॉर 2 (War 2)
कहां देखें- 10 अक्टूबर Netflix

वॉर 2 (सोर्स: X)

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बड़ी फिल्म 'वॉर 2' भी ओटीटी पर दस्तक दे रही है। ये मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा है, जिसे बड़े पर्दे के बाद अब दर्शक अपने घर पर देख सकेंगे।

मिराई (Mirai)
कहां देखें- 10 अक्टूबर, JioHotstar

मिराई (सोर्स: X)

तेजा सज्जा की ये सुपरहीरो फिल्म बॉक्स‑ऑफिस पर हिट रही थी और अब 10 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में नहीं देखी, वे आराम से ओटीटी पर इसे देख सकते हैं।

कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)
कहां देखें- 10 अक्टूबर Netflix

कुरुक्षेत्र (सोर्स: X)

महाभारत की कहानी को नए और एनिमेटेड अंदाज में पेश करने वाली है। दरअसल, सीरीज में युद्ध को 18 मुख्य योद्धाओं की नजर से दिखाया गया है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी।

स्थल (Sthal)
कहां देखें-10 अक्टूबर ZEE5

स्थल (सोर्स: X)

जयंत दिगंबर सोमलकर निर्देशित मराठी फिल्म/सीरीज 'स्थल' है। नंदिनी चिकटे द्वारा निभाया गया ये प्रोजेक्ट ग्रामीण भारत की अरेंज मैरिज की परंपरा को उभारता है।

सर्च: द नैना मर्डर केस (Search:The Naina Murder Case)
कहां देखें- 10 अक्टूबर JioHotstar

सर्च: द नैना मर्डर केस (सोर्स: X)

कोंकणा सेन शर्मा की मेन रोल वाली ये थ्रिलर सीरीज भी 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की कहानी और अभिनय दर्शकों को बांधे रखने का दावा करती है।

रैम्बो (Rambo )
कहां देखें- 10 अक्टूबर Amazon Prime

रैम्बो (सोर्स: X)

अरुलनिथी की बायोपिक/स्पोर्ट्स‑ड्रामा फिल्म 'रैम्बो' की ओटीटी रिलीज सन एनएक्सटी पर 10 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का अच्छा कॉम्बों है।

परम सुंदरी ( Param Sundari)
कहां देखें-24 अक्टूबर Amazon Prime

परम सुंदरी (सोर्स: X)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के बाद 24 अक्टूबर को ओटीटी पर आ गई है। नए जोड़ी की ऑन‑स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक रही थी।

ये हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए भरपूर विकल्प लेकर आया है। साथ ही एक्शन, ऐनिमेशन, थ्रिलर, पारिवारिक और स्पोर्ट्स ड्रामा, सभी का स्वाद मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

रणबीर कपूर ने नेपोटिज्म प्रोडक्ट होने पर दिया बयान, बोले- इंडस्ट्री में रहने के लिए पहचान और टैलेंट…

Published on:
10 Oct 2025 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर