बॉलीवुड

Vanvaas: वनवास का नया पोस्टर रिलीज, जानें कब आएगा नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म का टीजर

Vanvaas New Poster: नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। यहां जानें कब आएगा इसका टीजर?

less than 1 minute read
Oct 28, 2024

Vanvaas New Poster: डायरेक्टर अनिल शर्मा की आने वाली पारिवारिक फिल्म ‘वनवास’ के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘अप’ने और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जो दर्शकों को पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों के एक नए सफर पर ले जाने का वादा करती है।

अब जब एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है, इस बीच फिल्म के लीड एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने एक नया पोस्टर शेयर करते हुए, टीजर के लिए सिर्फ 1 दिन बाकी होने की बात कही है। बता दें कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद उत्कर्ष अब वनवास में नजर आएंगे।

ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए, उत्कर्ष शर्मा ने कैप्शन में लिखा है: “#Vanvaas का टीजर कल 11AM होगा रिलीज! आ रही है, अपनों की कीमत का एहसास कराने वाली एक अपनी सी कहानी!”

लेजेंडरी एक्टर नाना पाटेकर ने हाल ही में फिल्म से अपना लुक शेयर किया था और अब टैलेंटेड एक्टर उत्कर्ष शर्मा का नया पोस्टर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट अगले लेवल पर पहुंच गई है। कहना होगा की ‘गदर 2’ की मेगा सफलता के बाद बड़े पर्दे पर उत्कर्ष की वापसी को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं।

वनवास रिलीज डेट

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास का लेखन, निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज़ इस फ़िल्म को दुनिया भर में रिलीज़ करेगा। यह क्रिसमस पर रिलीज़ होगी और 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

Updated on:
28 Oct 2024 03:11 pm
Published on:
28 Oct 2024 03:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर