बॉलीवुड

‘बॉर्डर 2’ आते ही वरुण धवन के ट्रोलर्स को मिला करारा जवाब, फिल्म के बारे में ये जानकर हो जाएंगे हैरान

Varun Dhawan Shuts Trollers in Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही वरुण धवन के ट्रोलर्स को करारा जवाब मिला है।

2 min read
Jan 23, 2026
Varun Dhawan (सोर्स- IMDb)

Varun Dhawan Shuts Trollers in Border 2:'बॉर्डर 2' आज यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत, अहान शेट्टी के अलावा वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले अगर किसी एक्टर को सबसे ज्यादा ट्रोलिंग और हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ा तो वो थे वरुण धवन। फिल्म के रिलीज होते ही उन सभी आलोचकों को अभिनेता ने करारा जवाब दिया है जो उनका मजाक उड़ा रहे थे। आखिर कैसे चलिए इस खबर में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें

Border 2 Review: हंसाएगी भी…रुलाएगी भी…सीट से चिपकाकर रखेगी सनी पाजी की ‘बॉर्डर 2’

वरुण की आलोचना से शुरु हुआ मामला (Varun Dhawan Trolling)

मामले की शुरुआत हुई सबसे पहले जब फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज होने से। गाने में जिस वरुण धवन के एक्सप्रेशन्स और उनकी एक्टिंग का काफी मजाक उड़ाया गया। ऐसा कहा गया कि वो कुछ भी खास नहीं कर रहे हैं और उनका इस फिल्म में कुछ खास काम नहीं था।

वरुण का ट्रोलिंग पर रिएक्शन

इस पूरे मामले पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से जब वरुण से सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ-साफ कहा था कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो बस अपना काम करने के लिए जाते हैं। वरुण ने इस इवेंट में ये भी कहा था कि जब फिल्म रिलीज हो जाएगी तो अपने-आप ही उनकी तरफ से उन सभी आलोचकों को जवाब मिल जाएगा जो उनका मजाक उड़ा रहे हैं। खास बात ये है कि अब जब फिल्म रिलीज हुई तो हुआ भी कुछ वैसा ही है।

फिल्म के आते ही छा गए वरुण (Varun Dhawan Shuts Trollers in Border 2)

फिल्म में वरुण होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आते हैं जो हरियाणवी हैं। जिस तरह से वरुण धवन ने हरियाणवी एक्सेंट को पकड़ा है। जिस तरह से उन्होंने अपने इमोशन्स को फिल्म में दिखाया है और एक ऐसे फौजी के किरदार में दिखे हैं जो अंदर से काफी भोला है लेकिन बात जब देश की आती है तो वो बिल्कुल भी घबराता नहीं है।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में वरुण ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस में से एक दी है। फिल्म बदलापुर, अक्टूबर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके वरुण ने एक बार फिर इस फिल्म से साबित कर दिया है कि उन्हें चाहे जितना भी ट्रोल किया जाए वो अपने काम से सभी को जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें

‘धुरंधर 2’ सोचते रह गए और चुपके से ‘बॉर्डर 2’ में नजर आ गए अक्षय खन्ना, कुछ इस अंदाज में दिखे ‘रहमान डकैत’

Updated on:
23 Jan 2026 06:12 pm
Published on:
23 Jan 2026 06:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर