बॉलीवुड

War 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन एक्टर्स का होगा कैमियो

War 2 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर-2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। यहां जानिए इसकी पूरी डिटेल्स।

2 min read
Jul 11, 2024

War 2 Update: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ब्लॉबस्टर हिट रही। फैंस को फिल्म के सीक्वल का इंतजार बेसब्री से है। 'वॉर 2' को लेकर अपडेट सामने आ गई है। ऋतिक रोशन ने फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है।

इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। सूत्रों ने खुलासा किया है कि फिल्म का दूसरा शेड्यूल बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर होगा।

एक ट्रेड सूत्र ने कहा, ''ऋतिक रोशन ने आज 'वॉर 2' का शेड्यूल शुरू कर दिया है और जल्द ही एनटीआर जूनियर भी शूटिंग से जुड़ेंगे, जिसमें नॉन-स्टॉप एक्शन सीक्वेंस होंगे। दोनों एक्टर्स ने पहले शेड्यूल में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देने के लिए खूब मेहनत की थी, दूसरे शेड्यूल में उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी।''

एनटीआर जूनियर अपनी पिछली प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं।

सूत्र ने आगे बताया, ''ऋतिक इस शेड्यूल की शुरुआत में एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। इसकी शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी। ऋतिक और एनटीआर दोनों ही 'वॉर 2' में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं और जिस तरह के एक्शन सीन शूट करेंगे, वह पहले कभी नहीं देखे गए होंगे।”

इन एक्टर्स का होगा कैमियो

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही फिल्म में रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया भट्ट और अनिल कपूर कैमियो रोल में दिखाई देंगे

Updated on:
11 Jul 2024 05:53 pm
Published on:
11 Jul 2024 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर