बॉलीवुड

इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर खेली गई थी होली, मगर दिख नहीं पाए होली के रंग, जब रंगीन फिल्मों का चला जमाना दुबारा बनाई गई फिल्म

हम सभी फिल्मी पर्दे पर कई दशकों से त्योहारों का जश्न मनते देखते आ रहे है। फिल्मों में सबसे ज्यादा होली के त्योहार को मनाया जाता है। कई फिल्मों के होली सीक्वेंस के बाद ही हमें ट्विस्ट देखने को मिले तो वहीं यादगार गाने भी मिले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की वो कौन सी फिल्म थी, जिसने होली के रंग असल में सबसे पहले पर्दे पर बिखेरे थे?

3 min read
Mar 18, 2022
इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर खेली गई थी होली, मगर दिख नहीं पाए होली के रंग, जब रंगीन फिल्मों का चला जमाना दुबारा बनाई गई फिल्म

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें होली को एक खास स्थान प्रदान किया गया है। होली के दिन अगर होली के गाने न बजे, तो क्या मजा आएगा, लेकिन क्या आपको पता है, पहली बार बड़े पर्दे होली कब खेली गई थी? क्या आपको उस फिल्म के बारे कुछ भी जानकारी है? क्या आप उस फिल्म का नाम जानते हैं? और अगर आपके पास इस सभी सवालों के जवाब नहीं हैं, तो जरा परेशान न हों, क्योंकि आज होली के इस मौके पर हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं।

होली का त्योहार बॉलीवुड में उस समय से मनाया जा रहा है जिस समय ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था। फिल्म आज से 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज हुई थी। साल 1940 में आई फिल्म 'औरत' में पहली बार होली का त्योहार मनाया गया। इस फिल्म में सरदार अख्तर, कन्हैया लाल, सुरेंद्र और याकुब ने शानदार एक्टिंग से लोगों का मन मोह लिया था। इसमें गाना था 'जमुना तट पर श्याम होली' खेले। इस फिल्म में पहली बार होली के सीन को क्रिएट किया गया था, और इसका पूरा श्रेय जाता है, इस फिल्म के डायरेक्टर महबूब खान को। महबूब खान ही वो पहली बॉलीवुड डायरेक्टर थे, जिन्होंने होली को फिल्मों में लाया, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है।


दरअसल, फिल्म 'औरत' में होली के सीन को क्रिएट तो जरूर किया गया, लेकिन उस वक्त फिल्में ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करती थीं, इसलिए इस फिल्म में होली तो खेलते हुए दिखाया गया, लेकिन होली के रंग पर्दे पर दिख नहीं पाए। शायद यही बात फिल्म ‘औरत’ के डायरेक्टर महबूब खान को खल रही होगी, इसलिए उन्होंने इसी फिल्म को फिर से बनाया, जब कलर फिल्में बनने लगी।


महबूब खान ने फिल्म 'औरत' को फिर से साल 1957 में 'मदर इंडिया' के नाम से बनाया, जो कलर फिल्म भी थी और इसमें होली के रंग भी रंगीन पर्दे पर देखने को मिले। इस फिल्म में नर्गिस, राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त जैसे सितारे दिखे थे। इस फिल्म का गाना 'होली आई रे कन्हाई…' क्लासिक होली गाने के तौर पर याद किया जाता है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के साथ नजर आए बॉलीवुड स्टार एक्टर संजय दत्त, बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की उठने लगी मांग


बता दें, जब 'मदर इंडिया' रिलीज हुई थी, तो उससे पहले भी कई फिल्में कलर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी थीं, उसमें एक फिल्म महबूब खान की भी थी, जिसका नाम था 'आन। इस फिल्म में दिलीप कुमार, निम्मी, नादीरा और प्रेमनाथ जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म साल 1952 को रिलीज हुई थी, और महबूब खान ने इस फिल्म में होली के दृश्य को दिखाया था, यानी फिल्म ‘औरत’ के बाद महबूब खान की ये दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसमें होली सीन को क्रिएट किया गया था, लेकिन इन दोनों फिल्मों में अंतर सिर्फ इतना था कि फिल्म 'औरत' ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी और 'आन' कलर फिल्म थी।


खैर, अब जब बात बॉलीवुड में होली की हो रही है, तो राज कपूर का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि होली का त्योहार राज कपूर का पसंदीदा था। ऐसे में वो होली के मौके पर बड़ी पार्टी रखते थे। जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचते थे। उनकी पार्टी आज भी लोगों को खूब याद आती है।

यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड स्टार्स को नहीं है पसंद होली का त्योहार, रहते हैं रंगों से कोसों दूर

Published on:
18 Mar 2022 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर