Jawab Box Office Collection Day 8: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान 'को बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता हो चुका है फिर भी फिल्म कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बनाती जा रही है।
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का जलवा पूरी दुनिया में है। फिल्म ने एक हफ्ते में ही 600 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने जवान फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आए है, जैसे फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की थी वैसी कमाई अब फिल्म को शायद ही नसीब हो। फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट नजर आ रही है। Sacnilk की अर्ली ट्रेड के अनुसार जवान ने गुरुवार (Thursday) यानी 14 सितंबर को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है।
जवान करेगी 8वें दिन सबसे कम कलेक्शन (Jawan Day 8 Box Office)
जवान फिल्म ने 7वें दिन सभी भाषाओं में 23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे अब तक मूवी सात दिनों में 368.38 करोड़ का कमाई कर चुकी है। वहीं, अब सबकी नजर इसके आठवें दिन के कलेक्शन पर है। Sacnilk की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म 19 करोड़ का कलेक्शन करेगी। इस आंकड़े के अनुसार जवान की कुल कमाई करीब 387.78 करोड़ रुपए हो जाएगी।
पूरे हफ्ते में जवान ने कितना किया कलेक्शन (Jawan 1 week Collection)
पहला दिन: 75 करोड़ रुपए
दूसरा दिन: 53.23 करोड़ रुपए
तीसरा दिन: 77.83 करोड़ रुपए
चौथा दिन: 80.10 करोड़ रुपए
पांचवा दिन: 32.92 करोड़ रुपए
छठा दिन: 26 करोड़ रुपए
सातवां दिन: 23.3 करोड़ रुपए
आठवां दिन:19.50 करोड़ रुपए (अर्ली एस्टीमेट)
ये जो 8वें दिन के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं। ये शाम होते-होते बदल सकते हैं। फिल्म इस आंकड़े से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।