बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के प्रमोशन में जान फूंक रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट जमकर मूवी का प्रमोशन कर रही है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड करने लगा है। इसकी वजह रणबीर कपूर का 11 साल पहले दिया गया बयान है।
अक्षय और आमिर की फिल्म के बाद अब हेटर्स के निशाने पर आलिया-रणबीर की फिल्म Brahmastra है। जहां एक ओर स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग उठने लगी है। इस वजह रणबीर कपूर का पुराना बयान बन रहा है। रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है जिसमे वह यह कहते नज़र आ रहे हैं कि 'I am Big Beef Boy' मतलब मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है। एक्टर का ये वीडियो 11 साल पुराना है। ये साल 2011 का है। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ये कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट बहुत पसंद है। वो बोलते हैं, 'मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है। डक (बत्तख) भी।' हालांकि, ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।
बस फिर क्या था इसपर लोगों ने रणबीर को आड़े हाथ ले लिया और फिल्म के बायकॉट की मांग करने लगे। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से #BoycottBrahmastra ट्रेंड करने लगा है।
एक यूजर ने लिखा कि पब्लिसिटी के दौरान हाथ से खाना खाते हुए और नॉर्मल डेज में वो बड़ा बीफ Guy है।
एक ने ट्वीट किया, 'ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की एक और वजह मिल गई। नेम या सरनेम कुछ भी हो, ये सारे बॉलीवुडिया एक जैसे हैं।'
एक यूजर ने ये भी कहा कि एसएस राजामौली को इस टाइप के एक्टर की फिल्म प्रमोट करने पर दुख हो रहा है, जो बीफ खाना पसंद करता है।
आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। रणबीर और आलिया के अलावा, फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं।