बूंदी

Rajasthan: बाढ़ में फंसी गर्भवती की जान… JCB ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल, कुछ मिनट बाद बेटे को दिया जन्म

चारों तरफ बाढ़ का पानी होने से अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे। गांव में बाढ़ की स्थिति होने उसे चिकित्सालय पहुंचाना आसान नहीं था।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
Photo- Patrika Network (गर्भवती को जेसीबी से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया)

बूंदी के दुगारी गांव में आ रही बाढ़ में फंसी एक गर्भवती की जान सांसत में पड़ गई। प्रसव पीड़ा शुरू होती देख उसे पड़ोसियों ने जेसीबी से रेस्क्यू करवाकर प्रसव के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय पहुंचते चिकित्साकर्मियों ने गर्भवती को संभाला। कुछ मिनट बाद उसने बेटे को जन्म दिया।

जानकारी के अनुसार दिव्यांग रामकिशन कहार परिवार साथ दुगारी में तेजाजी चौक में एक चबूतरे पर खुले में ही रहता है। रविवार सुबह उसकी गर्भवती पत्नी अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध भरने से सिर्फ 33 सेंटीमीटर बाकी, आज कभी भी हो सकता है गेट खोलने का निर्णय

चारों तरफ बाढ़ का पानी होने से अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे। अनिता को चबूतरे पर प्रसव पीड़ा से तड़पता देखकर पड़ोस की महिलाओं सीमा व संतोष ने उसे संभाला। दुगारी चिकित्सालय की एक नर्स को मौके पर बुलाया। उसने प्रसूता की जांच की। हालत गभीर होने से अनिता को चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। गांव में बाढ़ की स्थिति होने उसे चिकित्सालय पहुंचाना आसान नहीं था।

पड़ोस के किशनगोपाल सिंह, विपिनकुमार सैनी व वार्ड पंच भीमराज ने जेसीबी की व्यवस्था की। गर्भवती को जेसीबी में रखकर चार फीट पानी के अंदर से होकर नैनवां रोड पर पहुंचाया गया। वहां नैनवां चिकित्सालय से पहुंची एबुलेंस गर्भवती को उपजिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद गर्भवती ने बेटे को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ है।

ये भी पढ़ें

बाढ़ पीड़ितों की तत्काल मदद करें अधिकारी, CM भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देश

Published on:
21 Jul 2025 07:30 am
Also Read
View All

अगली खबर