बूंदी

Rajasthan : बड़ी खबर, बूंदी में मेज नदी के तेज बहाव में क्रूड ऑयल की पाइप लाइन में हुई लीकेज

Rajasthan Big News : बूंदी के बड़ाखेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों मेज नदी में बाढ़ आने से जाड़ला गांव के पास नदी के बीच में से होकर गुजर रही भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। बीपीसीएल के अफसर सर्च कर रहे हैं।

2 min read
बूंदी के बड़ाखेडा के जाडला गांव के पास मेज नदी मे भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन की पाइप लाइन लीकेज हो गई, जिसकी तलाश करते सिविल डिफेंस की टीम। फोटो पत्रिका

Rajasthan Big News : बूंदी के बड़ाखेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों मेज नदी में बाढ़ आने से जाड़ला गांव के पास नदी के बीच में से होकर गुजर रही भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की पाइप लाइन में लीकेज हो गया, जिसके चलते क्रूड ऑयल पानी में आने पर गांव में बदबू आने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को दी। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लीकेज पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए पानी की गहराई नापी गई। पाइप लाइन मुबई से दिल्ली की ओर जा रही है। फिर नदी में पचास फीट गहराई तक पानी बह रहा है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : भारी बारिश से ट्रैक क्षतिग्रस्त, जम्मू मार्ग पर 5 दिन से रेल संचालन ठप, आज रहेंगी 10 ट्रेनें रद्द

दिनभर जुटी रही मेज नदी पर ग्रामीणों की भीड़

कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि नदी के पानी से बदबू आ रही है। हवा के साथ बदबू गांव तक भी पहुंच रही है। दिनभर ग्रामीणों की भीड़ मेज नदी पर जुटी रही।

लीकेज कैसे हुई? तीन दिन से इसका पता लगाने में जुटे हैं अधिकारी

जानकारी अनुसार कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन करीब 40 फीट नीचे है। अभी मेज नदी में पानी का बहाव ज्यादा चल रहा है, पिछले तीन दिनों से अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि नदी के अन्दर पानी में पाइप लाइन लीकेज कैसे हुई। इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है। नदी के पानी में उतरकर पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी भी आए थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने से काम नहीं कर सके। रविवार को सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलवाया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने पानी की गहराई में जाकर पाइप लाइन की वास्तविकता जानी।

बूंदी के बडाखेडा के जाडला गांव के पास मेज नदी मे भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन की पाइप लाइन लीकेज हो गई। जिसे देखते ग्रामीण। फोटो पत्रिका

लीकेज या लाइन क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम

नदी में अभी 17 मीटर गहराई तक पानी बह रहा है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि लीकेज या लाइन क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम है। टीम ने सर्चिंग की है। अभी पाइप लाइन तक नहीं पहुंच पाए है।
कैलाश कुशवाह, राजस्थान हैड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

ये भी पढ़ें

Rajasthan : शिक्षक दंपती ने किया गजब का काम, अब शिक्षा विभाग वसूलेगा वेतन के 8.48 करोड़ रुपए, नोटिस जारी

Published on:
01 Sept 2025 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर