कारोबार

कीमती पत्थर फीकी कर रहे सोने की चमक, Titan समेत दूसरे ज्वैलर्स की मौज

सोना है सदा के लिए... यह टैग लाइन अब कमजोर पड़ रही है। क्योंकि सोने की महंगाई जेब पर भारी पड़ रही है।

2 min read
Jun 16, 2025
10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में सोमवार को इजाफा हुआ। IANS

Gold rates today : देश के बड़े ज्वेलर्स की इन दिनों चांदी कट रही है। सोना एक लाख के पार क्या पहुंचा, बड़े ज्वेलर्स ने अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बदलकर ग्राहकों को दूसरी तरह से लुभा लिया। इसका फायदा यह हुआ कि उनकी सेल भी बढ़ रही है और ग्राहक भी संतुष्ट हैं। अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर उन्होंने ऐसी क्या रणनीति अपनाई कि सोना महंगा होता जा रहा है और उनकी सेल भी बूम पर है।

स्टेटस सिम्बल भी बना रहेगा और महंगाई की मार भी नहीं पड़ेगी

जानकारों की मानें तो सोने से लोगों का लगाव अभी कम नहीं हुआ है। भले ही सोना कितना महंगा होता जाए वे खरीदारी करते रहेंगे। लेकिन कम मात्रा में। इससे सोना पहनने का उनका स्टेटस सिम्बल भी मेंटेन रहेगा और जेब पर सोने की महंगाई की मार भी नहीं पड़ेगी।

भारी ज्वेलरी कम पसंद कर रहे हैं लोग

निवेश सलाहकार बलवंत जैन के मुताबिक सोने की आसमान छूती कीमतें लोगों की जेब पर असर डाल रही हैं। इसका फायदा स्टडेड यानी कीमती पत्थरों से जड़ी हल्की ज्वेलरी को मिला है। देश की नामी ज्वेलरी कंपनियों ने भी समय के साथ अपने आप को बदला है और इसका उनकी सेल्स पर भी हुआ है। बड़े ज्वेलर्स के आंकड़े देखेंगे तो पाएंगे कि लोग भारी वजन के गहनों के बजाय हल्के और कम महंगे गहनों को तवज्जो दे रहे हैं।

स्टडेड ज्वैलरी में 12 फीसदी की बढ़ोतरी

बड़े ज्वेलर्स की बात करें तो Titan ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच Studded Jewellery की बिक्री में 12% का इजाफा किया है। यही नहीं Titan की मार्च 2025 की तिमाही में कुल घरेलू ज्वेलरी की सेल में स्टडेड ज्वेलरी की हिस्सेदारी 30% रही। कल्याण ज्वेलर्स ने इस दौरान स्टडेड ज्वेलरी की बिक्री में सालाना आधार पर 48% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की है। सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और पीएन गडगिल ज्वेलर्स ने भी ट्रेंड का फायदा उठाया और सेल बढ़ा ली।

मार्च तिमाही में इतनी बढ़ी बिक्री
कंपनीकुल बिक्री (रुपये करोड़ में)स्टडेड ज्वेलरी (रुपये करोड़ में)वृद्धिकुल बिक्री में हिस्सा
टाइटन कंपनी10,8453,253.5012%30%
कल्याण ज्वेलर्स5,350.40185.448%3.50%
पीएन गडगिल1,588.30127.131%8%
सेंको गोल्ड1,377.70696.138%50%
स्रोत : सेंको गोल्ड

इसलिए बढ़ी मांग

सोने की कीमतों बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ी हैं। Financial Year 2024-25 की बात करें तो Gold 31 फीसदी तक उछल गया है। वहीं जो सोना अप्रेल 2024 में प्रति 10 ग्राम 70,000 रुपए पर था, वह 1.02 लाख रुपए के पार निकल गया है।

रीसेल वैल्यू बहुत कम

स्टडेड ज्वेलरी खरीदने में एक सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इसमें हीरा-पन्ना समेत कीमती पत्थर जड़े होते हैं। ग्राहक इसकी खरीदारी स्टेटस सिंबल के लिए करते हैं। यह निवेश का हिस्सा नहीं है। जब ग्राहक इस ज्वेलरी को बेचने जाते हैं तो ज्वेलर स्टोन की वैल्यू नहीं लौटाते। उस पर मेकिंग चार्ज और डिजाइन आदि के नाम पर कटौती कर लेते हैं।

सोने की कीमतें 1.02 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम

आइबीजेए के मुताबिक देशभर के सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का औसत भाव 1.02 लाख रुपए रहा जबकि एमसीएक्स पर सोमवार को वायदा सोने का भाव 1.01 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। ग्लोबल बाजार में कीमतें प्रति औंस 3450 डॉलर पर हैं।

Updated on:
17 Jun 2025 02:16 pm
Published on:
16 Jun 2025 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर