कारोबार

Property खरीदने का यह फॉर्मूला जान लिया तो दबाकर मिलेगा रिटर्न, अमीर लोग इस्तेमाल करते हैं यह ट्रिक

Property Tips: कई बार लोग जल्दबाजी में ब्रोकर के बहलाने-फुसलाने में आकर प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं। वे सौदा करने से पहले पूरे डॉक्यूमेंट्स भी नहीं देखते। इससे बाद में काफी परेशानी हो सकती है।

2 min read
प्रॉपर्टी खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। (PC: Freepik)

Property Tips: पिछले 4-5 वर्षों में छोटे शहरों से लेकर मेट्रो तक, फ्लैट, प्लॉट और घरों की कीमतें 2 से 3 गुना तक बढ़ चुकी हैं। अब प्रॉपर्टी इतनी महंगी हो गई है कि आम आदमी के लिए खरीदना मुश्किल हो गया है। जिनके लिए घर लेना जरूरी है, वे होम लोन लेते हैं और 20-30 साल तक भारी EMI चुकाने के बोझ तले दब जाते हैं।

ये भी पढ़ें

EPFO 3.0: दिवाली से पहले 8 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी, पेंशन में इजाफा समेत मिल सकते हैं ये फायदे

लोग कहां करते हैं गलती?

-ज्यादातर खरीदार सिर्फ 2-3 ब्रोकर्स से प्रॉपर्टी देखते हैं और मोलभाव कर सबसे सस्ता सौदा कर लेते हैं।
-कई बार कागजात की पूरी जांच भी नहीं की जाती।
-सिर्फ डिस्काउंट देखकर खरीदना सबसे बड़ी गलती है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि खरीदारी से पहले खुद रिसर्च करना जरूरी है। जैसे आने वाले 3–5 साल में इलाके में कितना डेवलपमेंट होगा और वहां रेंटल इनकम की कितनी संभावना है।

अमीर लोग प्रॉपर्टी से कैसे करते हैं कमाई?

-ये लोग अक्सर प्री-लॉन्च स्टेज पर प्रॉपर्टी खरीदते हैं।
-बिल्डर से ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट लेते हैं।
-जैसे-जैसे प्रोजेक्ट बनता है, कीमतें चढ़ती जाती हैं।
-3 से 5 साल में 2.5 से 4 गुना तक का मुनाफा लेकर निकल जाते हैं।

इसका मतलब है कि घर खरीदते वक्त आपको सिर्फ ग्राहक की तरह नहीं, बल्कि निवेशक की तरह सोचना होगा।

PC: Freepik

प्रॉपर्टी खरीदने का फॉर्मूला

बेसिक होम लोन के सीईओ अतुल मोंगा के मुताबिक, प्रॉपर्टी खरीदते समय यह फॉर्मूला अपनाएं:

सही प्रोडक्ट + सही टाइमिंग + सही जगह + सही सेलर + सही बिक्री

सही प्रोडक्ट चुनें: तय करें कि प्लॉट, फ्लैट या घर में से आपको क्या लेना है।
टाइमिंग पर ध्यान दें: सही मौके पर सौदा करें।
सही जगह देखें: जहां आने वाले वर्षों में डेवलपमेंट की संभावना हो, ऐसी जगह देखें।
सही बिल्डर/सोसाइटी चुनें: नामी डेवलपर से प्रॉपर्टी लें।
बिक्री का सही समय पकड़ें: अगर निवेश के लिए खरीदा है तो बेचने की जल्दबाजी न करें।

यह रणनीति आपको सिर्फ घर ही नहीं दिलाएगी, बल्कि लंबे समय में अच्छा-खासा रिटर्न भी दे सकती है।

ये भी पढ़ें

Gold Investment: इस नवरात्रि सुनार से खरीदें सोना या पेपरलेस गोल्ड लेने में है फायदा? जानिए फायदे-नुकसान

Updated on:
24 Sept 2025 09:28 am
Published on:
13 Sept 2025 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर