कारोबार

भारतीय धनकुबेरों के बढ़ते शौक: लग्जरी खर्च में आ रही तेज उछाल… प्रॉपर्टी, महंगी घड़ियां, वेलनेस सबसे ऊपर

भारत में UHNI वर्ग का लग्जरी खर्च तेजी से बढ़ रहा है। KPLI के अनुसार अमीर लोग रियल एस्टेट, आर्ट, स्विस घड़ियों, ट्रेवल और वेलनेस पर बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Nov 28, 2025
भारत के अमीर लोग लग्जरी प्रोडक्ट्स पर भारी खर्चा कर रहे हैं। (PC: AI)

भारत के अति धनवान लोग यानी अल्ट्रा हाई नेट वर्थ वाले लोग अपने महंगी चाहतों में दिल खोल कर पैसा खर्च कर रहे हैं। कोटक प्राइवेट लग्जरी इंडेक्स (KPLI) भारत का पहला लग्जरी ट्रैकर है, जो अमीर वर्ग की लाइफस्टाइल पर रोशनी डालता है। साल 2025 में लॉन्च हुए इस इंडेक्स ने 12 लग्जरी कैटेगरी की चीजों को मॉनिटर किया है। इनमें रियल एस्टेट, डिजाइनर हैंड बैग और जूते, घड़ियां, वाइन, विस्की, लग्जरी ट्रेवल, वेलनेस और एलीट यूनिवर्सिटी फीस आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Post Office की इस FD में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 5 लाख डालें तो जानिए कितने मिलेंगे वापस

लग्जरी रियल एस्टेट

यूएचएनआई (UHNI) के लिए भारत का प्रोपर्टी बाजार ऊंचाइयां छू रहा है। एक पूर्व प्रधानमंत्री का घर, दिल्ली का लुटियंस बंगला, 1100 करोड़ रुपये में बिकने को तैयार है। यह देश की सबसे महंगी आवासीय प्रोपर्टी की डील होगी।

स्विस घड़ियों का आयात बढ़ा

फेडेरेशन ऑफ स्विस वॉच इंडस्ट्री के अनुसार, भारत में स्विस घड़ियों का आयात 35.5 फीसदी बढ़ गया है। साल 2025 में शुरू के 10 महीनों में ही कुल 2,632.77 करोड़ रुपये की स्विस घड़ियां अब तक भारत लाई जा चुकी हैं।

118 करोड़ रुपये में खरीदी एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग

2025 में न्यूयॉर्क की क्रिस्टीज नीलामी में एम.एफ. हुसैन का बनाया भित्तिचित्र 'ग्राम यात्रा' 13.75 मिलियन डॉलर (लगभग 118 करोड़ रुपये) में बिका। 1954 में बने इस भित्तिचित्र ने अब तक की सबसे महंगी बेची जाने वाली आधुनिक भारतीय पेंटिंग का रिकॉर्ड बनाया है।

लग्जरी एक्सपीरियंस और वेलनेस

साल 2022 से लग्जरी एक्सपीरियंस कैटेगरी ने 11.6 फीसदी की वृद्धि की है। एक्सक्लूसिव ट्रेवल, वेलनेस और लाइफस्टाइल सर्विसेस की मांग अति-धनियों में काफी ज्यादा है। कुछ हाई एंड वेलनेस रिसॉर्ट इसके मुख्य उदाहरण है, जहां 3 से 14 रातों के पैकेज की कीमत 2 लाख रुपये प्रति रात तक पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें

India Q2 GDP: इंडियन इकोनॉमी के लिए गुड न्यूज, दूसरी तिमाही में उम्मीद से ज्यादा रही जीडीपी ग्रोथ, जान लीजिए वजह

Published on:
28 Nov 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर