चंदौली में एक व्यक्ति की शादी 4 जून को हुई थी। शादी के बाद मेहमान चले गए तो पत्नी ने पति से घूमने की इच्छा जताई। पति उसे घुमाने के लिए मुगलसराय ले गया। यहां दोनों चाट खाने लगे। तभी पत्नी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई... जानें उसके बाद
चंदौली : मेरठ के सौरभ राजपूत और इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पतियों में एक अजीब सा खौफ पैदा हो गया है। इसी डर का एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से सामने आया है, जहाँ एक पति ने शादी के महज 10 दिन बाद ही अपनी नई नवेली दुल्हन को चुपचाप उसके बॉयफ्रेंड को सौंप दिया। पति का कहना था, 'न ही मुझे राजा रघुवंशी बनना है और न ही सौरभ राजपूत।' गौरतलब है कि दोनों मामलों में पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते की थी।
यह मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव का है। यहां के निवासी शमशेर की शादी 4 जून को मवई खुर्द की खुशी से हुई थी। शादी के बाद जब मेहमान चले गए, तो नई दुल्हन ने पति के साथ बाहर घूमने की इच्छा जताई। 14 जून को दोनों मुगलसराय आए और बाजार में चाट खाते समय अचानक विवाहिता गायब हो गई। पति परेशान होकर उसे ढूंढता रहा, लेकिन वह नहीं मिली।
शमशेर ने मुगलसराय कोतवाली में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने छानबीन शुरू की और मंगलवार को विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ वाराणसी से बरामद कर लिया। सूचना मिलते ही पति शमशेर अपने परिवार के साथ मुगलसराय कोतवाली पहुंचा।
थाने में घंटों पंचायत चली। इस दौरान विवाहिता बालिग होने का हवाला देते हुए अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। इससे पहले ही पति शमशेर ने मीडिया से कहा था कि उसे न तो ड्रम में पैक होकर मरना है और न ही खाई में गिरकर अपनी जान देनी है। उसने स्पष्ट कर दिया था कि वह अब खुशी को अपने साथ नहीं रखेगा।
सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि पूरे मामले में यह फैसला हुआ कि तीनों (पति, पत्नी और प्रेमी) बालिग हैं और नवविवाहित खुशी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। तीनों परिवारों की सहमति के बाद पुलिस ने खुशी को उसके प्रेमी सोनू के सुपुर्द कर दिया, जो पास के ही मोहल्ले में रहता है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पतियों के बीच फैले इस अनोखे डर को दिखाता है।